youtube के अलावा कुछ अन्य प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलता है भरपूर मनोरंजन-
दोस्तों अगर आज दुनिया के सबसे वीडियो प्लेटफार्म की बात होती है तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम आता है, आज यूट्यूब इतना पोपुलर हो चुका है कि हर कोई इसके बारे में जरूर जनता है। अगर हमे कोई चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम यूट्यूब पर सर्च करके उसे देख लेते हैं। आपको मालूम हो यूट्यूब की शुरुआत साल 2005 में हुई थी लेकिन आज तक यूट्यूब नंबर वन पर मौजूद है लेकिन यदि आप यूट्यूब पर वीडियो देख-देखकर ऊब चुके हैं तो आज हम आपके कुछ दूसरे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर भी आपको यूट्यूब की तरह कंटेन्ट देखने को मिलने वाला है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Twitch.tv
यह एक वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस हैं जिसमें आपको बहुत सारे यूट्यूब की तरह के कंटेन्ट जैसे म्यूजिक, टॉक शो, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, ट्रैवल आदि देख सकते हैं और आप अपनी यूट्यूब की बोरियत को दूर कर सकते हैं।
Utreon.com
इस साइट पर भी आपको 30 प्रकार की कैटेगरी के विडिओ देखने को मिलेंगे जिसमें आप फैशन, कॉमेडी, गेमिंग, हेल्थ, लाइफस्टाइल, म्यूजिक आदि कई कैटेगरी के कंटेन्ट देख सकते हैं जिसके आपको देखने में मजा आयेगा और आपको यह बहुत पसंद आने वाला है।
freespeechtube.org
इस प्लेटफ़ॉर्म की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें यूट्यूब की तरह कड़े नियम नहीं हैं, आपको मालूम हैं कि आप यूट्यूब पर जैसे ही कुछ गलत कंटेन्ट डालते हैं वैसे ही आपकी वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है लेकिन इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको नियमों में कुछ छूट दी जाती है, यह प्लेटफ़ॉर्म नॉन पार्टिसन वीडियो प्लेटफॉर्म है।
Vimeo.com
यह प्लेटफ़ॉर्म भी आपको यूट्यूब की तरह सुविधा प्रदान करता है, जिसमे आप वीडियो पोस्ट और लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। Vimeo.com पर सब्स्क्रिप्शन की शुरुआत महज सात डॉलर से शुरू होती हैं, इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप एनिमेशन, आर्ट डिजाइन, कॉमेडी एवं अन्य कैटेगरी के वीडियो देख सकते हैं।
odysee.com
यह भी यूट्यूब की तरह एक ऑनलाइन वीडियो सर्विस है जिसमे आपको कई कैटेगरी के वीडियो देखने को मिलते हैं। odysee.com की शुरुआत साल 2020 में की गई थी, यह एक प्रोटोकॉल है और कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के सुविधा देता है यानि इस प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर का देता खुद का होता है।