क्या होता है जब हमें सपने में नदी दिखाई देती है-
सपने तो हम सभी लोग देखते हैं, कुछ सपने देखने में अच्छे लगते हैं और कुछ सपने देखने में बुरे लगते हैं। सपनों का फल जानकर ही हमें पता चलता है कि देखा गया सपना हमारे लिए अच्छा है या बुरा है, नींद में देखे गए सपने हमारी जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम सपने में ऐसी घटना को देखते हैं जो हमारे बीते हुए समय से जुड़ी होती है या फिर हम वो देख लेते हैं जो हमारे भविष्य में होने वाला होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम अपने वर्तमान से जुड़े सपने भी देख लेते हैं।
ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि सपने अधूरे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है, बहुत बार ऐसा होता है कि सपने पूरे भी होते हैं। कभी-कभी देखे गए सपने शीघ्र ही पूर्ण हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी सपने पूरे होने में समय लगता है। ज्योतिष के अनुसार सभी सपनों का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है, सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति हमें आगाह करते हैं और हमें भविष्य के प्रति सचेत करते हैं।
दोस्तों कभी-कभी हमें सपने में नदी दिखाई देती है तो हम सभी लोगों को जानने की इच्छा होती है आखिर इस स्वप्न का क्या अर्थ होता है। सपने में नदी देखना एक शुभ संकेत होता है। सपने में नदी देखना यह बताता है की आने वाले समय में आपकी इच्छा पूरी होने वाली है अथवा कोई ऐसा काम जो कई दिनों से अटका पड़ा हुआ था वो जल्द ही पूरा हो जाएगा। यह आपको आर्थिक लाभ होने के संकेत भी दिखाता है।
यह भी देखें-सपने में छिपकली को देखना
1.सपने में नदी के किनारे रेत को देखना-
यदि आप सपने में नदी के किनारे पड़ी हुई रेत देखते है अथवा यह देखते हैं की नदी रेत बहा ले कर आई है तो यह एक अशुभ सपना है। यह सपना व्यापार में हानि का संकेत है अथवा आपको धन हानि हो सकती है। आपको इसके दुष्प्रभाव दूर करने के लिए अपने ईष्ट देव की पूजा करनी चाहिए।
2.सपने में नदी में बाढ़ देखना-
यह बहुत ही शुभ सपना है और ये हमारे जीवन में बहुत कम बार आता है। सपने में बाढ़ देखने का मतलब है की आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं। आपको हर तरफ से खुशी मिलेगी और आपकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
3.सपने में नदी का साफ अथवा गंदा पानी देखना-
अगर आप सपने में नदी का साफ पानी देखते हैं तो यह भी एक बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब है की जल्द ही आपको तरक्की मिलेगी और आपकी सारी समस्याएं दूर होंगी। यदि आप नदी का गंदा या मटमैला पानी देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके बने हुए
काम बिगड़ जायेगे और अगर आप कोई नया काम शुरु करने वाले हैं तो वो काम मत करें अथवा कुछ दिन के लिए टाल देना चाहिये।
4.सपने में सूखी नदी देखना-
सपने में सुखी नदी देखना एक अशुभ सपना है। इसका मतलब है की आपको धन हानि हो सकती है या किसी रिश्तेदार से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। आपकी परेशानियां बड़ने वाली हैं इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।
5.सपने में तीव्र नदी देखना-
सपने में ऐसी नदी देखना जो उफनती हुई बह रही हो तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में बहुत अशांत है और सारी चीज़े आपके हाथ से बाहर चली जा रही हैं। आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आप उन चीजों को कंट्रोल नहीं कर पा रहे। आपको अपने ईष्ट देव की आराधना करनी चाहिए आपके लिए फलदाई होगा।
6.सपने में नदी में नहाना-
यदि आप सपने में खुद को नहाते हुए देखते है तो इसका मतलब होता है की आपको बीमारियों और परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। आपके सारे कष्ट जल्द ही दूर होगें।
7.खुद को नदी में तैरता हुआ देखना-
यादि आप सपने में खुद को नदी में तैरता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कुछ बदलाव होने है। यादि आप किसी बुरे दौर से गुजर रहें हैं तो यह दौर जल्दी ही खत्म हो जाएगा और आप जीवन में एक नया और अच्छा बदलाव महसूस करेंगे।
8.सपने में नदी के किनारे होना-
यादि आप सपने में खुद को नदी के किनारे देखते हैं अथवा आप नदी के किनारे खड़े हुए है तो यह एक बहुत ही भाग्यशाली सपना होता है। इसे बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इसका मतलब यह है की आप जल्द ही जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे और ढेर सारी खुशियां आपका
इंतजार कर रही है।
9.सपने में नदी का पानी पीना-
सपने में नदी का पानी पीना देखना बहुत ही शुभ स्वप्न है। ये आपके जीवन में आपके आगे बड़ने का संकेत देता है, आपके जीवन में जल्द ही तरक्की होगी। आपके सारे अधूरे काम जल्द ही हो जायेंगे।
10.खुद को नदी में डूबते हुए देखना-
यादि आप सपने में खुद को नदी में डूबते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है की आप अपनी जिम्मेदारियों को ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं। यह सपना ये दर्शाता है की जीवन में आप थोडा सा संघर्ष करके सफल हो सकते हैं। बस आपको अपने प्रयास जारी रखने होगें।
यह भी देखें-सपने में मधुमक्खी देखने से किस फल की प्राप्ति होती है
11.सपने में नदी को पार करना-
यादि आप सपने में देखते हैं की आप नदी को पार कर रहे हैं या नाव से नदी को पार कर रहें हैं या पुल के द्वारा नदी को पार कर रहें हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना है। इसका मतलब है की आप अपने जीवन की सारी मुसीबतों से जल्द ही छुटकारा पा जायेंगे। आप के जो
भी काम रुके हुए थे वो अब पूरे होने लगेंगे।