सपने में छिपकली को देखना

सपने में छिपकली को देखना

सपने में छिपकली को देखना-

दोस्तों सपने तो हम सभी लोग देखते हैं कुछ सपने देखने में अच्छे होते हैं लेकिन उनका मिलने वाला परिणाम बुरा होता हैं, वहीं कुछ सपने देखने में बुरे होते हैं परंतु उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है सपनों का परिणाम जानकर ही हमें मालूम पड़ता है जो सपना हमने देखना है वो हमारे लिए अच्छा है या फिर बुरा है। 

 

कभी-कभी हमें कुछ कीड़े मकोड़े सपने में दिखाई दे जाते हैं जिनका परिणाम जानने की हमें तीव्र इच्छा होती है, आज हम आपको  बताने जा रहे हैं कि सपने में छिपकली देखने का क्या अर्थ होता है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में छिपकली को देखना एक अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है लेकिन कई बार यह स्वप्न इस बार पर निर्भर करता है कि हमने छिपकली को सपने में किस रूप में देखा है छिपकली को अलग-अलग रूप में देखने के अलग परिणाम होते हैं। 

यह भी देखें-सपने में हाथी देखने से क्या फल मिलने वाला है

1.सपने में छिपकली का शिकार करते हुए देखना-
यदि हम सपने में छिपकली को शिकार करते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है इस स्वप्न का अर्थ है कि आपके घर में या फिर दफ्तर में जल्द ही कोई चोरी हो सकती है इसलिए आप जब भी सपने में छिपकली को शिकार करते हुए देखें तो सचेत रहें। 

 

2.सपने में छिपकली को कीड़े-मकोड़े खाते हुए देखना-
छिपकली एक ऐसा जीव है जो अपना भोजन कीड़े-मकोड़े खाकर प्राप्त करती है, यदि आप सपने में छिपकली कीड़े-मकोड़े खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है आप पर कोई व्यक्ति नजर रख रहा है और किसी मौके की तलाश में है इसलिए आपको सचेत रहने की जरूरत है इससे सावधान रहना चाहिये। 

यह भी देखें-सपने में राजा देखना

3.सपने मे छिपकली को शांत देखना-
यदि आप सपने में छिपकली को चुपचाप बैठे हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके काम में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है, या फिर आप किसी दुर्घटने का शिकार हो सकती है इसलिए आपको ऐसी स्थिति में सावधान रहना चाहिये नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का शिकार हो सकते हैं।