सपने में कुत्ता देखने से किस तरह के फल की प्राप्ति होती है-
दोस्तों सपनों की दुनिया बड़ी हैरान कर देनी वाली होती है क्योंकि कब किसको कौन सा सपना आ जाए इसके बारे में हममें से किसी को मालूम नहीं होता है, सपने तो हम सभी देखते हैं कुछ सपने देखने में अच्छे होते हैं लेकिन उनका परिणाम बुरा होता है जबकि कुछ सपने देखने में बुरे होते हैं परंतु उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है इसलिए सपनों का परिणाम जानकर ही हमे मालूम चलता है कि जो सपना हमने देखा है वो हमारे लिए अच्छा है या फिर बुरा है।
दोस्तों कभी-कभी हम लोग सपने में जानवर देखते हैं तो हमारे मन में भी इसके बारे में जानने की ईच्छा होती है आखिर इसका क्या अर्थ होता है, कभी-कभी सपने में हमें कुत्ता दिखाई देता है तो हमलोग बहुत परेशान हो जाते हैं आखिर यह स्वप्न देखने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है। सपने में कुत्ता को देखना एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपकी किसी खास मित्र से मुलाकात हो सकती हैआज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में अलग-अलग तरीके से कुत्ता देखने से कैसा फल मिलता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-सपने में बिच्छू देखने से कैसा फल मिलता है
1.सपने में पागल कुत्ता देखना-
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई पागल कुत्ता दिखाई देता है तो एक प्रकार का अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है इस स्वप्न का अर्थ है कि आप किसी मुसीबत का शिकार होने वाले हैं जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको समय रहते सावधान रहना चाहिये।
2.सपने में कुत्ते को काटते हुए देखना-
यदि आपको सपने में दिखाई देता है कि कोई कुत्ता आपको काट रहा है या आप पर झपट रहा है तो यह एक अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है जल्द ही आप किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं इसलिए आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिये ताकि आप इस परेशानी पर विजय प्राप्त कर पायें।
3.सपने मे कुत्ते को रोते हुए देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में किसी को कुत्ते को रोते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न आपके लिये अशुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न है। यदि कुत्ते हमारे पड़ोस में रात को रोते है तो यह भी एक अशुभ संकेत होता है इसका अर्थ है कि आपको किसी की मृत्यु की सूचना मिल सकती है ठीक उसी प्रकार यदि आप सपने में कुत्ते को रोते हुए देखते है तो यह स्वप्न भी आपके लिए बुरा समय लाने वाला स्वप्न होता है, इसका अर्थ है कि आपको कारोबार में नुकसान या फिर किसी की मौत की कहबर मिल सकती है।
4.सपने में काला कुत्ता देखना-
सपने में यदि आप काला कुत्ता देखते हैं तो यह एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, यह स्वप्न भैरव बाबा से जुड़ा हुआ होता है क्योंकि काला कुत्ते पर भैरव बाबा सवारी करते हैं। यदि आप सपने में काले कुत्ते को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि जल्द ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला यही या फिर आपकी मुलाकात किसी खास मित्र के साथ होने वाली है।
यह भी देखें-सपने में मिठाई बांटने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है
5.सपने में सफेद कुत्ता देखना-
यदि आपको सपने में सफेद कुत्ता दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ है की आपको मुसीबत से बचाने के लिए कोई ना कोई अवश्य आने वाला है और आपकी मुसीबतें जल्द ही समाप्त होने वाली है और यदि कोई स्त्री सपने में सफेद कुत्ता देखती हैं तो इसका अर्थ है उसका युवती का विवाह जल्द होने वाला है।