जब कोई व्यक्ति सोता है तो उसकी सारी ज्ञानेंद्रिया काम करना बंद कर देती है और मन भी सोते समय शांत हो जाता है लेकिन कभी कभी ये होता है की हमारा मन शांत नहीं होता है और वो इधर उधर घूमता रहता है इसे ही हम लोग सपने के रूप मे जानते है।
आज के जमाने में सड़कों पर आधुनिक गाड़ियां चलती है लेकिन पहले के जमाने में रथ चलते थे। तब के जमाने में जब भी किसी को दूर यात्रा करना होता था तो वह रथ को उपयोग में लाता था। पर वक्त बदल गया है और सड़कों पर गाड़ियां दिखती है परंतु अब रथ नहीं दिखाई देते हैं।
क्या होता है जब सपने मे हम रथ को देखते हैं?
यदि हमे रथ सपने मे दिखाई देता है तो इसका अर्थ ये होता है कि हमे किसी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। जिस किसी को सपने रथ दिखाई देता है तो उसे किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिलता है। अगर सपने में रथ देखना हो जाए तो इसका फल भी यात्रा से ही संबंधित मिलता है। तो कुल मिलाकर यह एक सकारात्मक संकेत वाला सपना होता है तथा ऐसा माना जाता है कि यह सपना यात्रा होने की ओर इशारा करता है। इसलिए आप जब यह सपना देखिए तो समझ जाइए कि आपको कहीं ना कहीं यात्रा करनी पड़ सकती है।