Sapne me Vimaan Dekhna : सपने में विमान देखने से किस तरह के फल की प्राप्ति होती है-
दोस्तों आप सभी को सपने तो जरूर आते होंगे। वैसे तो किसको कौन सा सपना आएगा यह बता पाना बड़ा मुश्किल हैं, फिर भी कई बार आप जिस बारे में ज्यादा सोचते हैं वही विषय आपके सपने में भी दिखाई देता है। हालाँकि, यह जरूरी नहीं है कि जो आप सोच रहे हों वही आपके सपने में भी आए। कुछ सपने आपको सुख कि तो कुछ सपने आपको दुःख कि अनुभूति दे सकते है। स्वप्न आने का संयोग तब ज्यादा होता है जब या तो हम ज्यादा परेशान होते हैं या फिर जब हम गहरी नींद में होते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि सुबह 4 बजे के बाद भी सोने वाले व्यक्ति को सपने आने कि सम्भावना ज्यादा होती है।
यह भी देखें-Cycle in Dream:क्या होता है जब हमें सपने में साइकिल दिखाई देती है
सपने तो हम सभी देखते है, सपने हमारे भविष्य मे होने वाली घटनाओ के प्रति आगाह करते है। जो घटनाए हमारे भविष्य मे होने वाली है उसका संकेत हमे सपनों के रूप मे दिख जाता है। कुछ सपने देखने मे अच्छे होते है लेकिन उनका परिणाम बुरा होता है लेकिन कुछ सपने देखने मे बुरे होते लेकिन उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है। सपने का परिणाम जानकर ही हमे मालूम पड़ता है की सपना हमारे लिए अच्छा है या बुरा है। कभी कभी हम जिस चीज को ना देखे हो वो भी हमे सपने मे दिखाई दे जाती है लेकिन ये अज्ञात चीज फल जरूर देकर जाती है।
वाहनों को लेकर अक्सर हम सपनों में अलग-अलग तरह के वाहन देखते हैं कभी हम हवाई जहाज तो कभी पानी का जहाज , कभी ट्रेन तो कभी साईकिल देखते हैं ! पर यहाँ पर प्रश्न हैं कि अगर मैं सपने मे विमान देखूँ तो इसका क्या मतलब है?
यह भी देखें-सपनें मे ट्रेन देखने से किस तरह का फल मिलता है
सपने में विमान देखना किस्मत चमकाने वाला माना जाता है। मान्यता है कि ऐसे सपने सौभाग्य सूचक होते हैं। यदि आप सपने में विमान देखते हैं तो इसका मतलब आपका भाग्य जल्द ही बदलने वाला है यानी यह समय आपके भाग्य उदय का है। आपका भाग्य जल्द ही उदय होने वाला है और जिस काम में आपके बार -बार रुकावटें आ रही थी अब वह सारी रुकावटें खत्म होने वाली है और आपकी सभी इच्छांए पूरी होने वाली है।