Best tourist places to visit in November 2021: नवंबर के महीने में इन 8 खूबसूरत जगहों पर करें अपनी छुट्टियों को एन्जॉय-
दोस्तों इस समय नवंबर का महिना चल रहा है, नवंबर के महीने से हल्की-हल्की सर्दी पड़ना शुरू हो जाती है, बीते कुछ दिनों से त्योहारों का मौसम चल रहा है अब आपके पास समय कहीं खूबसूरत जगह पर घूमने जाने का है। आपके पास नवंबर में यदि छुट्टियाँ हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसस लेकर आये हैं जहां आप अपने छुट्टियों को जाकर एन्जॉय कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के जानते हैं उन 8 खूबसूरत प्लेसस के बारे में जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिये।
1.ऋषिकेश (हरिद्वार)-
यह स्थान उत्तराखंड का एक धार्मिक स्थल है, जहां पर लाखों की संख्या में हर साल लोग आते रहते हैं, ऋषिकेश (हरिद्वार) की माँ गंगा की खूबसरती आपके मन जरूर बसने वाली है। रात मे समय होने वाली आरती आपको जरूर पसंद आएगी, ऋषिकेश में आप राफ्टिंग, कैंपिंग ट्रेकिंग और बंजी जम्पिंग जैसी कई सारी एक्टिविटी कर सकते हैं।
यह भी देखें-भारत के वो 10 खूबसूरत आइलैंड जो अभी तक हमारी नजरों से थे अनजान, जरूर जायें छुट्टियाँ इन्जॉय करने
2.मुक्तेश्वर (उत्तराखंड)-
उत्तराखंड का एक और स्थान जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, यहाँ पर मौजूद खूबसूरत प्राकृतिक नजारे आपके मन में उतर जाने वाले हैं। मुक्तेश्वर में आप साफ और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं और यहाँ पर आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं।
3.रानीखेत (उत्तराखंड)-
देव भूमि उत्तराखंड भी अपनी खूबसूरती के लिए लिए किसी के कम नहीं हैं, यहाँ पर कई सारे टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं जहां पर लाखों लोग आते रहते हैं। आज हम आपको रानीखेत (उत्तराखंड) के बारे में बताने जा रहे है जो यहाँ का सबसे अच्छा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है, नवंबर के महीने में अपनी छुट्टियों को मानने के लिए रानीखेत (उत्तराखंड) का रुख के सकते हैं।
4.तीर्थन घाटी (हिमाचल प्रदेश)-
उत्तराखंड की तरह हिमांचल प्रदेश भी कई सारी खूबसूरत जगहों से घिरा हुआ है, जिन लोगों को प्रकृति से प्रेम हैं वो एक बार तीर्थन घाटी (हिमाचल प्रदेश) जरूर घूमने के लिए आ सकते हैं, यहाँ पर आपको कई सारे पहाड़ों से घिरे हुए सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आपकी तबीयत हरी भरी हो जाएगी इसलिए नवंबर की छुट्टियाँ मनाने के लिये यह स्थान भी आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिये।
यह भी देखें- फ्लाइट की जरूरत नहीं कार से भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, जानते हैं इन खूबसूरत देशों को
5.माउंट आबू (राजस्थान)-
वैसे तो राजस्थान अपने पुराने किलों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ पर एक हिल स्टेशन भी मौजूद हैं जिसका नाम माउंट आबू (राजस्थान) है। लाखों लोग हर साल यहाँ अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए आते रहते हैं, यदि आप राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यहाँ पर जरूर जाना चाहिये ताकि आप राजस्थान की रेतीली जमीन पर हिल स्टेशन का आनंद ले सके।
6.औली (उत्तराखंड)-
देव भूमि उत्तराखंड का एक और टूरिस्ट प्लेस अपने खूबसूरती से सबको आकर्षित करता है, इस स्थान का नाम औली (उत्तराखंड) है। यहाँ पर पड़ने वाली सूरज की किरणें आपके मन को हर लेती हैं और यहाँ शांत माहौल आपको खुश कर देता है। नवंबर के महीने में छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए यह स्थान आपके लिए अच्छा टूरिस्ट प्लेस हो सकता है।
7.बीर बिलिंग (हिमाचल प्रदेश)-
यदि आप दिल्ली के आस-पास रहते हैं और आपके पास 4 से 5 दिनों की छुट्टियाँ हैं तो बीर बिलिंग (हिमाचल प्रदेश) आपके लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित होने वाला है। वैसे हिमांचल प्रदेश में कई सारे टूरिस्ट प्लेसस हैं लेकिन अप इस जगह को चुन सकते हैं, यहाँ पर आप स्पोर्ट्स एडवेंचरस जैसे की पैराग्लाइडिंग, ट्रेक या मेडिटेशनआदि कर सकते हैं जो आपके मन को तरोताजा कर देने वाली हैं।
यह भी देखें-famous market in india : भारत के सबसे सुंदर और मशहूर मार्केट
8.सोनमर्ग (कश्मीर)-
कश्मीर को भारत की जन्नत कहां जाता है, यहाँ पर कई सारे टूरिस्ट प्लेसस हैं लेकिन आप इस बार सोनमर्ग (कश्मीर) की यात्रा कर सकते हैं, कश्मीर का यह खूबसूरत प्लेस हनीमून कपल के लिए बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। कश्मीर में आपको पहाड़, गार्डन और कई तरह की झीलें उसकी खूबसूरती देखने को मिलने वाली हैं जिसके कारण आपकी यह ट्रिप यादगार बन जाएगी।