Top 10 Expensive Hotels in India: ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे होटल, किराया जानकर हो जायेंगे हैरान-
दोस्तों हमारे देश भारत में एक से एक बेहतरीन घूमने के स्थान मौजूद हैं, जिनको देखने के लिए दुनिया भर के लोग आते रहे हैं, आज भारत दुनिया भर के पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन चुका है। हमारे देश में पर्यटक रुकने के लिए होटल में रहना पसंद करते हैं, जिससे उनको रात गुजारने में आसानी होती है, देश में एक से बढ़कर एक होटल मौजूद हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत भी हैं। आज हम आपको देश के 10 सबसे महंगे होटल के बारे मे बताने जा रहे हैं जिनके एक रात का किराया जानकर आप भी दांतों तले उँगलियाँ दबा लेने वाले हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1- Rambagh Palace (Jaipur)
1- Rambagh Palace (Jaipur)
भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद यह होटल जयपुर के साथ पूरे देश की आन बान और शान है, इस रामबाग पैलेस की स्थापना साल 1835 में हुई थी जिसको बाद में होटल में बदल दिया गया है, इस होटल में आपको एक रात के रुकने के लिए कम से कम 24 हजार रुपये और अधिकतम 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं जिसके कारण इसको देश का सबसे महंगा होटल कहा जाता है।
2- Umaid Bhavan Palace (Jodhpur)
2- Umaid Bhavan Palace (Jodhpur)
राजस्थान अपने शानदार एतिहासिक किलो और सुंदर झीलों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, राजस्थान के जोधपुर में मौजूद उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण 20 सदीं के आस-पास करवाया गया था, यह होटल देखने में बेहद खूबसूरत हैं ,यहाँ पर आपको एक रात के रुकने के लिए कम से कम 21 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
3- Taj Lake Palace (Udaipur)
3- Taj Lake Palace (Udaipur)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी राजस्थान का एक मशहूर पैलेस ताज लेक पैलेस का नाम आता है, यह पैलेस राजस्थान के उदयपुर सिटी में झीलों के बीच मौजूद है, इस पैलेस का निर्माण 1743 महाराना जगत सिंह द्वारा करवाया गया था। इस ताज लेक पैलेस में एक रात रुकने के लिए आपको कम से कम 17 लाख रुपये और अधिकतम 3.8 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
4- The Oberoi Udai Vilas (Udaipur)
4- The Oberoi Udai Vilas (Udaipur)
देश के सबसे महंगे होटल की सूची में चौथे नंबर भी राजस्थान का होटल मौजूद है, राजस्थान के उदयपुर में मौजूद ओबराय होटल पिछोला झील के किनारे मौजूद है, यह होटल रात को देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है, यहाँ पर एक रात गुजारने के लिए आपको कम से कम 26 हजार रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
5- Kumarakom Lake Resort (Kerala)
5- Kumarakom Lake Resort (Kerala)
दक्षिण भारत का केरल राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, यहाँ पर एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल मौजूद हैं, केरल मे मौजूद कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट की गिनती भारत के सबसे महंगे होटलों में की जाती है, यहाँ पर एक रात रुकने के लिए कम से कम 12 हजार रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
6- The Leela Palace (New Delhi)
6- The Leela Palace (New Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद लीला पैलेस भी देश का एक महंगा होटल है, यह होटल अंदर और बाहर से देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जिसके कारण अमीर लोग इस होटल में रुकना पसंद करते हैं, इस होटल में एक रात के रुकने के लिए कम से कम 11 हजार रुपये अधिकतम आपको 3.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
7- The Oberoi Amar Vilas (Agra)
7- The Oberoi Amar Vilas (Agra)
भारत की ताज नगरी यानि आगरा में मौजूद ताजमहल दुनिया का सातवाँ अजूबा मौजूद हैं, जिसको देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक हमेशा आते रहते हैं, आगरा ताज के अलावा अपने पेठा के लिए जाना जाता है। वैसे तो आगरा में रुकने के लिए एक से बढ़कर एक होटल मौजूद हैं लेकिन द ओबेरॉय अमरविलास होटल देश के महंगे होटल में गिना जाता है, इस होटल में एक रात के रुकने के लिए आपको कम से कम 25 हजार रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
8- The Oberoi Raj Vilas (Jaipur)
8- The Oberoi Raj Vilas (Jaipur)
राजस्थान में कई सारे प्रसिद्ध किलें और मशहूर होटल मौजूद हैं, इसी लिस्ट में जयपुर में मौजूद ओबेरॉय राजविलास नाम आता है, यह होटल 280 साल पुराने शिवमंदिर के जाना जाता है, इस होटल में रुकने के लिए आपको एक रात के लिए कम से कम 25 हजार रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
9- Taj Falaknuma Palace (Hyderabad)
9- Taj Falaknuma Palace (Hyderabad)
दक्षिण भारत के मशहूर शहर हैदराबाद में मौजूद 'ताज फलकनुमा पैलेस' साल 2010 में ताज होटल्स ग्रुप के साथ जुड़ा था, यह होटल हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध होटल है, इस होटल में रुकने के लिए आपको एक रात के लिए कम से कम 24 हजार रुपये और अधिकतम 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
10- The Leela Palace (Udaipur)
10- The Leela Palace (Udaipur)
उदयपुर की मशहूर पिछोला झील के किनारे पर स्थित 'द लीला पैलेस होटल' से पिछोला झील और अरावली पहाड़ियों का ख़ूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है, इस होटल में एक रात रुकने के लिए आपको कम से कम 17 हजार रुपये और अधिकतम 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।