Indian Vehicles Number Plate: क्यों होती हैं भारत में अलग-अलग रंग के गाड़ियों की नंबर प्लेट-
दोस्तों आप जब भी किसी जगह की यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से जाते होंगे तो आपने गाड़ियों के आगे और पीछे लगी हुई नंबर प्लेट को जरूर देखा होगा, आपने देखा होगा कि किसी गाड़ी में पीले रंग की नंबर प्लेट है और किसी गाड़ी में सफेद रंग की नंबर प्लेट है। अलग-अलग रंगों की नंबर प्लेट को देखने के बाद आपके दिमाग यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर गाड़ियों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंगों की क्यों होती है, आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.लाल कलर की नंबर प्लेट (Red color number plate)-
1.लाल कलर की नंबर प्लेट (Red color number plate)-
जब भी आप रोड पर निकलते होंगे तो एक बात पर गौर किया होगा कि किसी-किसी गाड़ी में लाल कलर की नंबर प्लेट (Red color number plate) होती है, तो आपको जानने की इच्छा होती है आखिर ऐसा क्यों होता है। लाल कलर की नंबर प्लेट (Red color number plate)
का इस्तेमाल भारत के राष्ट्रपति और अलग-अलग राज्यों के राजपाल द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, इस तरह की गाड़ियों में लाइसेंस संख्या को भारत के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
2.सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट (White Colour Number Plate)-
2.सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट (White Colour Number Plate)-
आपने अक्सर देखा होगा कि गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद रंग की होती है और उसमें गाड़ी का नंबर काले रंग से लिखा होता है, तो आपको बता दे इसका अर्थ है यह गाड़ी आम नागरिकों के लिए होता है। सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट (White Colour Number Plate) का इस्तेमाल
वाणिज्य प्रयोजन यानी कि कमर्शियल परपज के लिए नहीं किया जा सकता है यानि इस गाड़ी से आप सवारी या फिर माल भाड़ा ले जाने का काम नहीं कर सकते हैं।
3.पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Colour Number Plate)-
3.पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Colour Number Plate)-
आप सड़क पर चलते समय पीले रंग की नंबर प्लेट को जरूर देखा होगा लेकिन अभी तक आप इसका मतलब नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं, पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Colour Number Plate) का अर्थ होगा है कि इस वाहन का इस्तेमाल सवारियों और भाल भाडा ढोने के लिए किया जा सकता हैलेकिन गाड़ी के ड्राइवर के पास वाणिज्य ड्राइंविंग लाइसेंस होना जरूरी होता है।
यह भी देखें-Indian Railway Facts: आखिर क्यों रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में होता है X का निशान, क्या है इसके पीछे का कारण
4.काले रंग की नंबर प्लेट (Black Colour Number Plate)-
4.काले रंग की नंबर प्लेट (Black Colour Number Plate)-
आपने कभी-कभी काले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ियों को जरूर देखा होगा, गाड़ियों में काले रंग की नंबर प्लेट लगी होती है और उसमें पीले रंग से गाड़ी का नंबर लिखा होता है। काले रंग की नंबर प्लेट (Black Colour Number Plate) का मतलब है कि इस गाड़ी का मालिक एक साधारण व्यक्ति है लेकिन इस गाड़ी का इस्तेमाल वाणिज्यिक उद्येश्यों के लिए किया जा सकता है लेकिन ड्राइवर के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं होता है।