difference between diesel car and petrol car: क्या है डीजल और पेट्रोल कार में मुख्य अंतर, कौन रहेगी आपके लिए सही कार

difference between diesel car and petrol car: क्या है डीजल और पेट्रोल कार में मुख्य अंतर, कौन रहेगी आपके लिए सही कार

difference between diesel car and petrol car: क्या है डीजल और पेट्रोल कार में मुख्य अंतर, कौन रहेगी आपके लिए सही कार-

जब भी हम लोग कार खरीदने के लिए जाते हैं तो हमारे पास पेट्रोल और डीजल के रूप में दो तरह के विकल्प मौजूद होते हैं लेकिन कुछ जगह अब एलेक्ट्रिक कारें भी नजर आने लगी हैं लेकिन इन कारों की कीमत आम कारों के अपेक्षा बहुत अधिक होती है| जिसके कारण कुछ ही लोग इन कारों का प्रयोग करते हैं, इसलिए मार्केट में मुख्यतः दो ही प्रकार के विकल्प रह जाते हैं एक डीजल कार का और दूसरा पेट्रोल कार का दोनों कारों को लोग लेने बहुत ही असमंजस्य में रहते है और निर्णय नहीं ले पाते हैं कौन सी कार उनके लिए सही रहेगी आज हम आपको पेट्रोल और डीजल कार के बीच में अंतर को बताने वाले हैं, यदि आपने भी इरादा कार खरीदने का बना लिया है तो आपको डीजल और पेट्रोल कारों के बीच में फर्क जरूर पता होना चाहिये, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 
डीजल कार और पेट्रोल कार में अंतर

1.माइलेज में अंतर - 
यदि माइलेज की बात की जाए तो आपको दोनों तरह की कारों में माइलेज थोड़ा बहुत अंतर के साथ देखने को  मिल जाता है पेट्रोल कार की तुलना मे आपको डीजल कार का माइलेज अधिक देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए होंडा सिटी की पेट्रोल  वेरियंट  का माइलेज 17.4 किलोमीटर है और डीजल वेरियंट  25.6 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। 


2. ताकत में अंतर- 
पेट्रोल कार को के अच्छे पिकअप वाली कार दे रूप में देखा जाता  है जैसे ही एक्सलेटर को दबाते हैं वैसे ही कार तेजी से स्पीड को पकड़ लेती है लेकिन एक निश्चित आरपीएम के बाद कर की पावर में थोड़ी कमी आ जाती है पेट्रोल कार में आपको हार्डवेयर बढ़िया मिलता है लेकिन इसमे टार्क कम मिलता है जबकि डीजल कार टर्बो चार्ज की सुविधा के साथ आती है जिससे टार्क बढ़ाने में सहायता मिलती है। 


3. सर्विस और मेन्टीनेंस में अंतर- 
यदि आप कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको दोनों प्रकार की कारों की सर्विस और मेन्टीनेंस का खर्च का ध्यान होना चाहिये क्योंकि कार खरीदने के बाद आपको अपनी कार की सर्विस करानी पड़ती है इसलिए इस ध्यान में जरूर रखना चाहिये। उदाहरण के तौर पर यदि आप होंडा सिटी कार पेट्रोल वेरियंट की की 10,000 किलोमीटर पर सर्विस कराते हैं तो आपको इसके लिए 2500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और आप डीजल वेरियंट का सर्विस खर्च आपको 3500 रुपये लगेगा। 

 
4. कीमत में फर्क- 
किसी भी कंपनी कार आप लेंगे तो आपको पेट्रोल वेरियंट की तुलना में डीजल वेरियंट महंगा पड़ने वाला है समान्यतः आपको दोनों प्रकार की कारों के बीच में 1 से 2 लाख का अंतर देखने को मिलता है उदाहरण के लिए यदि होंडा सिटी को लेकर देखिए आपको दिल्ली में  पेट्रोल वेरियंट की कीमत  8.96 लाख शुरू होती है वही अगर डीजल वेरियंट की कीमत 10.46 लाख से शुरू होती है। 


5. सफर की दूरी- 
अब आपको डीजल और पेट्रोल कारों के बीच में अंतर तो मालूम चल गया होगा यदि आप यह जानना चाहते हैं की लंबी दूरी के लिए कौन सी कार सबसे अच्छी रहेगी तो लंबी दूरी के लिए डीजल कार ही सबसे अच्छी होती है यदि आप को लंबी यात्रा करनी पड़ती है तो आपके लिए डीजल कार सही होगी लेकिन यदि आप केवल शहर में कार चलाते हैं तो आप पेट्रोल कार का चुनाव कर सकते हैं।