गाड़ियों में आने वाले वो कुछ चुनिंदा फीचर्स जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं

गाड़ियों में आने वाले वो कुछ चुनिंदा फीचर्स जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं

गाड़ियों में आने वाले वो कुछ चुनिंदा फीचर्स जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं-
कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार को जो बहुत से फीचर्स से भरी हो। बहुत सारे लोग कार खरीदने से बहुत सी रिसर्च करते हैं तब जाकर को किसी नतीजे पर पहुंचते हैं। आजकल कारों के कई सारे वेरियंट आते हैं, ऐसे में कौन का वेरियंट किसके लिए सही रहेगा इसे मालूम करना कठिन काम होता है। आज के समय में हर कोई फीचर लोडेड कार खरीदना चाहता है लेकिन अच्छे फीचर के लिए कार की कीमत भी अधिक होती है। आज हम आपको कारों के वो फीचर बताने जा रहे हैं जिनको लोग इस समय सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 


1.हैंड्स फ्री बूट एक्सेस-
आज के समय में बहुत सी कारों में इस फीचर को देखा जा सकता है, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बूट खोलने के लिए आपको चाबी का प्रयोग करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको अपने पैर को बूट के नीचे ले जाना होता है और कार का बूट खुल जाता है। 

यह भी देखें-इस साल 2021 में hyundai i20 बनी Indian Car of the Year, जाने पिछले दस सालों में किस कार ने मारी बाजी

2.रेन सेंसिंग विंड शील्ड वाइपर्स- 
बहुत सी कारों में अब इस फीचर को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है, इस फीचर में विंडशील्ड के पीछे सेंसर मौजूद होते हैं। बारिश होने पर ये सेंसर अपना काम शुरू कर देते हैं जिसके कारण वाइपर अपने आप चलने लगते हैं, हालांकि कुछ लोगों को यह फीचर पसंद नहीं आता है। 

 

3.टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम-
आज के समय में लोग जब नई कार खरीदने जाते है तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जरूर देखते हैं। बहुत सारे लोग कार के बेस वेरियंट को केवल इसलिए नापसंद कर देते हैं क्योंकि उनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद नहीं होता है। बहुत सारी कंपनियां केवल अपने टॉप वेरियंट में यह फीचर मुहैया कराती हैं लेकिन अपने बेस वेरियंट में इसे मिस कर देती हैं ताकि लोग उस कार के टॉप वेरियंट की ओर आकर्षित हो सकें। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में सिस्टम नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले  जैसे काई फीचर देखने को मिलते हैं, जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से म्यूजिक और की फीचर का आनंद ले सकते हैं। 

यह भी देखें-ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट

4.फॉलो-मी हेडलैंप्स-
बहुत सारे लोग आजकल फॉलो-मी हेडलैंप्स फीचर्स की मांग करते हैं, दरअसल इस फीचर से जब भी आप गाड़ी के रिमोट से गाड़ी बंद करेंगे तो ये लैंप्स  खुद ही जल जाते हैं। इस फीचर से गाड़ी पार्क होने पर भी ये लैंप्स जलते रहते हैं ताकि आप बड़ी आसानी से रास्ता देख सकते हैं। बहुत सारी कार में अब ये फीचर आता है। 

 

5.रिमोट एसी-
पहले के समय में यह फीचर केवल बड़ी और महंगी कारों में प्रदान किया जाता था लेकिन अब इस बहुत सी कारों में देखा जा सकता है। रिमोट एसी फीचर के द्वारा लोग अपने मोबाईल से ही कार की एसी को कंट्रोल कर सकते हैं। 

यह भी देखें-ये हैं देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियां

6.टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग-
आज के समय में इस फीचर की डिमांड भी बहुत की जा रही है, बहुत सारी कंपनियां अपनी बेस मॉडल कार में भी इस फीचर को मुहैया कराती हैं। टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग के द्वारा आप कार की स्टियरिंग को अपने अनुसार आगे-पीछे या ऊपर-नीचे कर सकते हैं, इससे आपका ड्राइविंग स्पिरियन्स और भी शानदार हो जाता है। 

 

7.रिमोट इंजन स्टार्ट-
पहले यह फीचर केवल महंगी कारों में ही देखने को मिलता है लेकिन आज के समय में इस फीचर को छोटी और सस्ती कारों में भी देखा जा सकता है। रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर से आप तुरंत ही अपनी कार को स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ देर में इंजन ऑयल इंजन के पार्ट तक पहुँच जाता है। 

 

8.सनग्लास होल्डर-
इस फीचर को भी आजकल लोग महत्व देने लगे हैं, दरअसल कारों में सनग्लास रखने की जगह नहीं होती है इसलिए लोगों को दूसरी जगह रखना पड़ता है जिसके कारण सनग्लास टूटने का खतरा बना रहता है। आज के समय में बहुत सारी कंपनियां इस फीचर को देने लगी है ताकि लोगों को अपना सनग्लास रखने में कोई परेशानी ना हो। 

 

9.कार वेलकम लाइट-
आज के समय में बहुत सारे लोग इस फीचर की डिमांड करने लगे हैं, इस फीचर को काम करने के लिए आपके पास कार का की-फोब होना जरूरी होता है, इस फीचर से आप जैसे ही कार के पास जाते हैं तो कार की लाइट्स अपने आप जलने लगती हैं। 

 

10.रिमोट एसी-
महंगी कारों में दिखने वाला यह फीचर अब बहुत सी कारों में देखा जा सकता है, दरअसल इस फीचर का इस्तेमाल हाईवे पर लंबी दूरी के दौरान अधिक माइलेज देने के लिए प्रयोग किया जाता है, अब तो कुछ कंपनियां अडप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी देने लगी हैं जो कैमरे और सेंसर द्वारा कंट्रोल किया जाता है।