पिछले मई महीने में देश की टॉप 10 बिकने वाली कार, क्रेटा ने लगाई लंबी छलांग-
दोस्तों कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो। दोस्तों हमारे देश में दिन प्रतिदिन कारों का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है और हम लोग चाहते हैं कि हमारे पास एक कार हो जिससे वह जहां चाहे वहां घूम सकें। देश में सबसे ज्यादा मारुति कंपनी कारों की बिक्री होती है, लेकिन आज हम आपको पिछले में मई महीने में देश में सबसे ज्यादा बेटा जाने वाली टॉप 10 कार के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.Hyundai Creta-
इस लिस्ट में पहले स्थान पर हुंडई की क्रेटा कार शामिल है, इस एसडीएसयूवी ने 5 स्थानों की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है। यह कार देश में अपने सेगमेंट में बिकने वाली टॉप कार है, बीते मई महीने में हुंडई की क्रेटा कार की कुल 7527 यूनिट की बिक्री हुई थी वही इसके पहले अप्रैल महीने में इस कार की 12465 यूनिट भेजी गई थी।
2.Maruti Swift-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की कार का नाम आता है, दूसरे स्थान पर मारुति स्विफ्ट को शामिल किया गया है। जहां बीते अप्रैल महीने में इस गाड़ी की 18316 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं पिछले मई महीने में मारुति स्विफ्ट की 7005 यूनिट की बिक्री हुई थी।
यह भी देखें-इन 10 एसयूवी गाड़ियों ने तोड़ा रिकार्ड, बिक्री में रही सबसे आगे
3.Kia Sonet-
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर kia कि कार को शामिल किया गया है, तीसरे नंबर पर kia कि सोनेट कार ने अपनी जगह बनाई है। बीते मई महीने में इस कार की 6627 यूनिट की बिक्री हुई है कि इसके पहले अप्रैल महीने में किया सोनेट की 7724 यूनिट की बिक्री हुई थी।
4.Tata Nexon-
देश की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी टाटा की कार टाटा नेक्सन इस सूची में चौथे स्थान पर है, बीते मई महीने में टाटा नेक्सन की कुल 6439 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं इसके पहले टाटा नेक्सन की 6938 यूनिट भेजी गई थी जो कि अप्रैल की तुलना में 7 फ़ीसदी कम है।
5.Maruti Dzire-
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर फिर से मारुति सुजुकी की कार शामिल है, पांचवे स्थान पर मारुति सुजुकी की मारुति Maruti Dzire ने अपना स्थान बनाया है। बीते मई महीने में इस कार की 5819 मिनट भेजी गई थी वहीं अप्रैल महीने में इस कार की 14073 यूनिट बेची गई थी।
6.Hyundai Venue-
इस सूची में छठे स्थान पर हुंडई की कार फिर से अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है, छठे स्थान पर इस बार हुंडई की वेन्यू कार को शामिल किया गया है। बीते पिछले महीने में हुंडई की वेन्यू कार की 4840 यूनिट बेची गई थी वही इसके पहले अप्रैल महीने में इस कार की 11245 यूनिट की बिक्री हुई थी।
यह भी देखें-ये हैं देश की 7 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स
7.Maruti Baleno-
इस सूची में सातवें स्थान पर फिर से मारुति की कार शामिल है, जोकि मारुति बलेनो हुए हालांकि कभी बलेनो टॉप 3 कार में शामिल होती थी लेकिन इस बार सातवें स्थान पर है। पिछले महीने इस कार की 4803 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं बीते अप्रैल महीने में मारुति बलेनो की 16384 यूनिस की बिक्री हुई थी।
8.Kia Seltos-
इस सूची में आठवें स्थान पर फिर से kia कि कार शामिल है, इस बार आठवें स्थान पर किया कि सेल्टास का नंबर आता है, बीते मई महीने में किया कि 8086 यूनिस की बिक्री हुई थी।
9.Hyundai i10 Grand Nios-
इस सूची में नौवें स्थान पर हुंडई की एक और कार शामिल है, इस बार नौ नंबर पर हुंडई की i10 ग्रैंड न्यू कार शामिल है। बीते मई महीने में इस कार की 3804 यूनिट बेची गई थी वहीं इसके पहले अप्रैल में इस कार की 11540 यूनिस की बिक्री हुई थी।
यह भी देखें-देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार
10.Mahindra Bolero-
इस सूची में 10वें पायदान पर महिंद्रा की कार महिंद्रा बोलेरो शामिल है, बीते मई महीने में महिंद्रा बोलेरो की 3517 यूनिट की बिक्री हुई थी। महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पसंद किया जाता है।