इन आसान तरीकों से मालूम करें Bank IFSC Code

इन आसान तरीकों से मालूम करें Bank IFSC Code

इन आसान तरीकों से मालूम करें Bank IFSC Code-

दोस्तों आज के समय सारा कुछ डिजिटल होता चला जा रहा है, जहां पहले हम किसी चीज को खरीदने के बाद उसका भुगतान कैस में करते थे लेकिन अप अधिकतर लोग पेमेंट करने के डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हैं। बैंकिंग लेनदेन के लिए IFSC Code की जानकारी होना सबसे जरूरी होता है, यदि आप uan नंबर में बैंक डीटैल जोड़ना चाहते हैं तो आपको IFSC Code की जानकारी होना सबसे जरूरी होता है। अभी तक आप नहीं जानते थे कि किस तरह से बैंक के IFSC Code को पता किया जाता है तो आज हम आपके लिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आप बड़ी आसानी से किसी भी बैंक के IFSC Code को मालूम कर सकते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-काम की जानकारी- इन तरीकों से जाने कहीं आपके आधार कार्ड नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल

IFSC Code में होते हैं 11 डिजिट-
किसी भी बैंक का IFSC Code 11 डिजिट से मिलकर बना होता है, IFSC का पूरा नाम  इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) होता है। इस 11 अंक के डिजिट में नंबर और अल्फाबेट दोनों शामिल होते हैं। IFSC Code जरूरत  NEFT, IMPS और RTGS जैसे भुगतान करने में होती है, IFSC Code किसी भी बैंक के पासबुक के पहले पेज यानि जिसमें खाताधारक की जानकारी होती है, उसमें मौजूद होता है, या फिर आप चेकबुक इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी IFSC Code मौजूद होता है। 

 

क्या शामिल होता है इस IFSC Code में-
किसी भी बैंक के IFSC Code को जब हम गौर से देखते हैं तो इसमें शुरुआत के चार डिजिट अल्फाबेट होते हैं, जिसके द्वारा बैंक के बारे में जाना जा सकता है, वहीं इसके बाद एक जीरो होता है, फिर 6 नंबर का एक युनीक कोड होता है जैसे की पंजाब नैशनल बैंक का IFSC Code  PUNB से शुरू होता है। 

यह भी देखें-बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनायें ये जरूरी टिप्स
 
इस तरह से मालूम कर सकते हैं किसी बैंक का IFSC Code-
किसी भी बैंक का IFSC Code जानने के लिए कई सारे तरीके होते हैं, इस कोड को आप पासबुक या फिर चेकबुक के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, यदि आप चाहे तो उस बैंक के मोबाईल एप के द्वारा भी इस IFSC Code को मालूम किया जा सकता है। आप चाहे तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर https://www.sheerclay.com/ifsc  पर भी किसी भी बैंक का IFSC Code बड़ी आसानी से मालूम कर सकते हैं।