LIC's Jeevan Lakshya Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजाना जमा करें केवल 172 रुपये, परिपक्वता पर आपको मिलेंगे 28.5 लाख रुपये

LIC's Jeevan Lakshya Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजाना जमा करें केवल 172 रुपये, परिपक्वता पर आपको मिलेंगे 28.5 लाख रुपये

LIC's Jeevan Lakshya Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजाना जमा करें केवल 172 रुपये, परिपक्वता पर आपको मिलेंगे 28.5 लाख रुपये-

दोस्तों  भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता है कब कौन सी मुसीबत आ जाए इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है, इसलिए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हम से सभी लोगों को बचत योजनाओं ने निवेश करना चाहिये इसीलिए भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम मे से कई सारे लोग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। 

 

देश के सबसे बड़ी और विश्वनीय कंपनी एलआईसी कई सारी बचत योजनाएं चलाती हैं जिनमें निवेश करके हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, आज हम आपको एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं और जानने वाले हैं किस तरह आप रोजाना केवल 172 रुपये जमा करके 28.5 लाख रुपये बना सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Investment Tips in Hindi: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में करें निवेश, मिलेंगे कई सारे फायदे और होगी अच्छी बचत

एलआईसी की तरह से आने वाला जीवन लक्ष्य प्लान एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान है, इसमें निवेश करने पर पॉलिसी धारक को सालाना income का लाभ प्राप्त होता है, इस पॉलिसी के माध्यम से परिवार के लोगों और बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सहायता मिलती है परिपक्वता से पहले यदि कभी भी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो पूरी धनराशि पॉलिसी में मौजूद नॉमिनी को प्रदान कर दी जाती है। 

 

एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आप कम से कम एक लाभ रुपये के बेसिक  सम-इंश्योर्ड ले सकते हैं लेकिन इस पॉलिसी में अधिकतम  सम-इंश्योर्ड की कोई सीमा नहीं होती है। एलआईसी की इस पॉलिसी को आप 13 साल से लेकर 25 साल तक पॉलिसी टर्म तक इसका लाभ ले सकते हैं। एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको कम से कम तीन वर्ष तक प्रीमियम जमा करने की जरूरत होती है, आप इसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धमासिक या फिर वार्षिक रूप में प्रीमियम को जमा कर सकते हैं।

 

एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है वहीं आप इस पॉलिसी को अधिकतम 50 वर्ष की उम्र तक ले सकते हैं। एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी में यदि किसी की उम्र 29 वर्ष की है और वो 15 लाख  सम-इंश्योर्ड की पॉलिसी को लेता है और वो इसे 25 साल तक जमा करता है तो पॉलिसी की परिपक्वता होने पर उसको डबल बोनस के साथ 28.50 लाख रुपये प्राप्त होते हैं। 

यह भी देखें-एक बार पैसा देकर सारी जिंदगी 10 हजार मासिक पेंशन का उठायें लाभ

एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी में यदि कोई 15 लाख  सम-इंश्योर्ड का प्लान लेता है और पॉलिसी टर्म 25 वर्ष के लिए चुनता है तो उसको 25 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इस योजना में उसको हर महीने 5169 रुपये यानि रोजाना 172 रुपये का प्रीमियम जमा करना होता है वहीं पॉलिसी टर्म के दौरान बीमा धारक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी में मौजूद नॉमिनी को एक साथ 16.50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान कर दी जाती है।