त्योहारों से पहले इस बैंक ने किया होम लोन सस्ता

त्योहारों से पहले इस बैंक ने किया होम लोन सस्ता

त्योहारों से पहले इस बैंक ने किया होम लोन सस्ता-
इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है, हर कोई आने वाले त्योहारों की तैयारी में लगा हुआ लेकीन इस बार के त्योहार थोड़ा फीके होने वाले हैं। कोरोना वायरस के आज जाने से देश में देश में चल रहे लॉक डाउन के कारण लोगों की आय में विपरीत असर पड़ा है, लोगों को इस समय आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। लेकीन इसी बीच एक राहत देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है जो लोग घर के लिए बैंक होम लोन लेते हैं उनके लिए यह खबर खुश कर देने वाली है। 

यह भी देखें-अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत

घर होना सबका सपना होता है सब लोग चाहते हैं कि उनका के प्यारा सा घर हो जहां पर वो सुकून के पल बिता सकें लेकीन कई लोगों को घर के सपने को पूरा करने के लिए बैंक से होम लोन लेना पड़ता है, क्योंकि उनके पैसे इतने पैसे नहीं होते हैं कि को आसानी से घर खरीद सकें। आपको खुश करने वाली खबर यह है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन को सस्ता और आसान बना दिया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपनी होम लोन के कई सारी कैटेगरियों में लोगों को राहत देने का एलान किया है, बैंक ने एक सूचना जारी करते हुए लोगों को इसकी जानकारी प्रदान की है। मालूम हो इसके पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों को कम कर दिया था। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़े हुए लोन के ब्याज दर को सात फीसदी से कम करते हुए 6.85 फीसदी कर दिया था। 

यह भी देखें-त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई लेकर आया खुशियों की सौगात

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 30 लाख से अधिक के होम लोन पर लगने वाले ब्याज में 0.10 फीसदी की छूट देने का एलान किया है, वहीं अगर लोग किसी महिला ने लिया है तो उसे ब्याज में .05 फीसदी की अतिरिक्त छूट प्रदान की जायेगी यानि महिला को ब्याज में कुल .15 फीसदी की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 31 दिसंबर 2020 तक होम लोन में प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है यानि लोगों को अब कोई प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत होगी। 

यह भी देखें-पोस्ट ऑफिस इस योजना में निवेश करके कमा सकते हैं 59,400 रुपये

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपने ग्राहकों को एक और राहत देने की घोषणा की है बैंक ने होम लोन टेकओवर करने में अतिरिक्त 10 हजार रुपये की छूट देने का एलान किया है। बैंक के मुताबिक यह योजना 1 नवंबर 2020 से लागू हो गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एजुकेशन लोन के लिए भी प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया हैं।