बचत खाता क्या होता है-
वर्तमान समय में हर किसी के पास बैंक खाता होना बहुत जरूरी है, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत भारत के हर लोग के पास अपना खाता हो गया है, बैंक को कार्यकर्ताओं घर घर जाकर हर व्यक्ति के खाते खुलवा दिए हैं, आज सब लोगों के खाते हैं चाहे उसमे पैसा हो ना हो। बचत खाते को saving account के नाम से जाना जाता है बचत खाते में आपको वार्षिक रूप से ब्याज मिलता है और बचत खाता भारत में ज्यादातर लोगों के पास में होता है क्योंकि इस खाते में वो सुविधाएं मिलती हैं जिसकी जरूरत हर आदमी को होती है आज हम आपको बचत खाते के बताएंगे तो चलिए बचत खाता के बारे में जानते हैं।
यह भी देखें-current account क्या होता है ?
बचत खाते के फायदे और नुकसान-
1.बचत खाते का उपयोग व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया जाता है आप एक दिन के दौरान अधिकतम 5 लेनदेन मुफ़्त में कर सकते हैं यदि आप एक दिन में 5 से अधिक लेनदेन करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पद सकता है।
2.बचत खाते की सबसे बढ़िया बात इसमें मिलने वाला ब्याज होता है इस खाते में आपको सालाना 4 फीसदी से ब्याज मिलता है इतना ब्याज चालू और बचत खाते में नहीं मिलता है। कुछ प्राइवेट बैंक 6 फीसदी तक बचत खाते ब्याज मिलता है लेकिन इसमे कुछ शर्ते भी है जैसे की अपने खाते में कम से कम 1 लाख रुपये होने चाहिये।
3.बचत खाते में आपको लेनदेन करने के लिए एटीएम और नेटबँकिंग कई सुविधा मुफ़्त में दी जाती है, लेकिन आप एक दिन में 5 बार ही इसका फायदा उठा सकते हैं अगर आप इससे अधिक प्रयोग करते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है।
4.बचत खाते में मिलने डेबिट कार्ड से जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो 10 फीसदी कई डिस्काउंट भी मिल जाता है इस तरह से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके थोड़ा फायदा उठा सकते हैं।
5.बचत खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ राशि जमा करनी पड़ती है और उतनी ही राशि आपको अपने खाते में बनाये रखनी पड़ती है यह राशि 100 रुपये लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है।
6.बचत खाते में आपको पासबुक, चेक बुक, एटीएम, मोबाईल बैंकिंग और नेटबैंकिंग कई सुविधा मिलती है आप इन सुविधाओ का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।