घर से कर सकते ये 10 बिजनेस

घर से कर सकते ये 10  बिजनेस

घर से कर सकते ये दस बिजनेस

आज के इस महँगाई के दौर में नौकरी करके घर को चला पाना बहुत कठिन कार्य है बेरोजगारी को देखते हुए कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अपने बिजनेस को अपने घर से ही चलाते हैं और अपनी और घर की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और अपने जीवन को आराम से व्यतीत कर रहे हैं।


भारत में कई प्रकार के ऐसे व्यसाय हैं जिहे आप घर बैठे चला सकते हैं और इस व्यसायों को शुरू करने में ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं होती है और इन कामों को करने के किसी विशेष अध्ययन की जरूरत भी नहीं होती है यदि आप भी घर बैठे व्ययसाय को शुरू करना चाहते है तो आपके लिए आज का लेख बहुत महत्वपूर्ण है। तो आइए जानते है वो कौन से बिजनेस हैं जिन्हे आप घर बैठे बड़े आराम से कर सकते हैं और अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 

 

1. अगरबत्ती का बिजनेस - अगरबत्ती का बिजनेस एक सस्ता बिजनेस है जिसे घर बैठे आसानी से किया जा सकता है इसमे बहुत कम निवेश की जरूरत होती है इसमे आपको हाथों से कुशल होना चाहिए इस बिजनेस को करने के लिए बस आपको एक कमरे की जरूरत होती है आप अगरबती के बिजनेस को 15.000 से 20.000 रुपयों के साथ शुरू कर सकते हैं। 

 

2. चॉकलेट का बिजनेस - चॉकलेट हमारे यहाँ बच्चों को बहुत पसंद होती है आजकल चॉकलेट की मांग बाजार में बहुत है आप अच्छी गुणवत्ता की चॉकलेट को बना सकते हैं और इसे अच्छी प्रकार से पैक करके बाजार में बेच जा सकता है। छोटे से चॉकलेट के  बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप 30,000 से लेकर 50,000 हजार तक का निवेश कर सकते हैं।

   

3. मछलीघर का बिजनेस - आज कल बहुत से लोग अपने घरों में एक्वेरियम रखते हैं और उनमें सुंदर-सुंदर मछलियाँ पालते है जिससे उनके घर की सुंदरता और बढ़ जाये। अगर आप चाहे तो अपने घर में मछलीघर बनाकर और उसमे रंग बिरंगी मछलियाँ पालकर मछलीघर का बिजनेस कर सकते हैं। एक एक्वेरियम की दुकान शुरू करने के आपको 50,000 से लेकर 100000 तक का निवेश कर सकते हैं। 

 

4. हर्बल साबुन का बिजनेस - आजकल हर लोग नहाने के लिए साबुन का प्रयोग जरूर करते हैं इसलिए आप चाहे तो हर्बल साबुन के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन आप को साबुन बनाना सीखना पड़ेगा। 

 

5. खिलौना बनाने का बिजनेस - बच्चों को खिलौने के साथ खेलना बहुत अधिक प्रिय लगता है इसलिए आप चाहे तो टेडी बियर जैसे खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं टेडी बियर बच्चों को बहुत अधिक पसंद होता है बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी इसे बहुत पसंद करते हैं आप चाहे तो सॉफ्ट टॉय बनाने के बीजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। खिलौना वाले बिजनेस को आप 10,000 रुपयों के साथ शुरू कर सकते हैं। 

 

6. फोटो ग्राफिंग का बिजनेस - यदि आपकी रुचि फटोग्राफी में है और आप एक अच्छे फोटो ग्राफर हैं तो आप एक स्टूडियो खोलकर फोटोग्राफी के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी गुणवत्ता का कैमरा एक कंप्युटर और प्रिंटर की जरूरत होती है आप एक अच्छा स dslr ले सकते हैं और कंप्युटर और प्रिंटर ये सारी चीजें आपको 80,000 के बजट में आसानी से मिल जाएंगी। 

 

7. शादी और ईवेंट प्लानर - आज के समय मे लोग इतने व्यस्त हो गए हैं वें घर के किसी समारोह को अपनी इच्छा के अनुसार अब करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ये सब करने का समय नहीं होता है इसलिए आप चाहे तो इवेंट प्लानर का काम शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जरूरत के लोगों से संपर्क करने की जरूरत होगी जैसे की खाना बनाने वाला, डेकोरेशन करने वाले आदि,  इवेंट प्लानर के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको अधिक पूंजी की जरूरत पड़ सकती है आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस में शादी से जुड़ी को चीजों की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको समान रखने के लिए कम से कम 2 कमरों की जरूरत होगी। 

 

8. ट्यूशन का बिजनेस - यदि आपकी रुचि पढ़ाई में है तो आप अपने घर से होम ट्यूशन के बिजनेस को कर सकते हैं आज कल बच्चों की संख्या बहुत अधिक है इसलिए आप अपने घर के आसपास के बच्चों को पढ़ाकर ट्यूशन के काम को शुरू कर सकते हैं इस काम को करने के लिए आपको बच्चों को बैठने के लिए एक कमरा और कुर्सी मेज की जरूरत होगी इस बिजनेस को आप 5 हजार से लेकर 20 हजार तक शुरू कर सकते हैं। 

 

9. टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस - आप चाहे तो घर बैठे टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं इस काम को करने के लिए आपको 1 लाख से लेकर 2 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है। 

 

10. कंप्युटर सेंटर - हमारे देश में तकनीकी का विस्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है इसलिए हर व्यक्ति को कंप्युटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपको कंप्युटर सेंटर खोलना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इस बिजनेस को करने के आपके पास 5-6 कंप्युटर की जरूरत पड़ेगी यदि आपको कंप्युटर का बेसिक नालेज जैसे बेसिक कंप्युटर इंटरनेट,http, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि तो आप इसे अपने घर से कर सकते हैं।