इस साल के सबसे कमजोर पासवर्ड, इस्तेमाल करने पर हो सकते हैं हैकिंग का शिकार-
दोस्तों आज के समय हमें बहुत जगह पर पासवर्ड लगाने की जरूरत होती है चाहे मोबाईल हो या किसी ऐप का इस्तेमाल करना हो इन सबके लिए एक मजबूत पासवर्ड होना सबसे जरूरी होता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हे पासवर्ड याद करना कठिन होता है इसलिए वो
एक सरल और आसान पासवर्ड का उपयोग करते हैं लेकिन इस गलती के चलते वो हैकिंग का शिकार हो जाते हैं।
यह भी देखें-आसमान से छत फाड़कर गिरी ऐसी चीज, ताबूत बनाने वाला बन गया 10 करोड़ का मालिक
पासवर्ड मैनेजर nordpass ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार इस साल यानि 2020 का सबसे कमजोर पासवर्ड 123456 है और यह पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक बार प्रयोग किए जाने वाला पासवर्ड भी है। nordpass द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज के समय में बहुत सारे लोग अपने मोबाईल या दूसरे उपकरणों में एक कमजोर पासवर्ड का उपयोग कर रहे हैं जिसके चलते उन्हे कुछ ही सेकेंड में हैकिंग का शिकार बना लिया जाता है। nordpass ने साल 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड की एक सूची जारी की है, जारी की गई सूची में साल का सबसे कमजोर पासवर्ड 123456 है वहीं अगर दूसरे नंबर की बात करें तो 123456789 को दूसरा सबसे कमजोर पासवर्ड माना गया है।
यह भी देखें-अमीर और अमीर कैसे बनते हैं ?
इस सूची में यदि तीसरे नंबर के पासवर्ड की बात करें तो picture1 है वहीं चौथे नंबर पर लोग password को ही पासवर्ड बना कर उपयोग कर रहे हैं, मालूम हो साल 2015 में 123456 को सबसे कमजोर पासवर्ड माना गया था लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी लोग आज भी इस पासवर्ड का उपयोग सबसे अधिक कर रहे हैं जोकि एक चिंता की बात है, यदि आप भी कोई कमजोर पासवर्ड को उपयोग करते है तो आप भी सतर्क हो जाइए और एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग कीजिये। आज हम आपको nordpass द्वारा जारी किए 20 सबसे कमजोर पासवर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिये हमारे साथ तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-मात्र 2500 रुपये हर महीने बचाकर ऐसे बना सकते हैं 2 लाख रुपये
साल 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड-
- 123456
- 123456789
- picture1
- password
- 12345678
- 111111
- 123123
- 12345
- 1234567890
- senha
- 1234567
- qwerty
- abc123
- Million2
- 000000
- 1234
- iloveyou
- aaron431
- password1
- qqww1122