शेयर मार्केट में सफल ट्रेडर कैसे बनें ?-
शेयर बजार में मुनाफा कमाने के लिए एक बेहतरीन स्थान है यहाँ पर इन्वेस्ट करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। निवेश करने के लिए अगर कोई सबसे अच्छी जगह होती है तो उसका नाम शेयर मार्केट है। शेयर बजार में आपके पैसे दोगुने या कई गुने होने में समय नहीं लगता है यदि आपको मालूम हो शेयर बजार में आम लोगों के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे एलआईसी ये सब अपने पैसों को इन्वेस्ट करती हैं। शेयर बजार में मुनाफा कमा पाना इतना भी आसान नहीं होता है, शेयर बजार में मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने पैसे अधिक समय तक निवेश करने की जरूरत होती है।
एक ट्रेडर होकर शेयर बजार से मुनाफा कमाया जा सकता है, आने वाले त्यौहार के सीजन में यदि आप भी शेयर बजार में अपने पैसे निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय सबसे उपयुक्त होने वाला है लेकीन आप निवेश के पहले कुछ बातें जान लेना जरूरी है आज हम आपको शेयर बजार से जुड़ी कुछ सलाह देने जा रहें हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-म्यूचूअल फंड या गोल्ड ईटीएफ कौन है फायदे का सौदा
शेयर मार्केट में अच्छा ट्रेडर बनने के लिए आपको अधिक अनुभव की जरूरत होती है और आपको शेयर बजार के बारें में पूर्ण जानकारी होना भी बहुत जरूरी होता है। कुछ ट्रेडर यह सोचते हैं कि अच्छा ट्रेडर बनने के लिए कोई ट्रिक या फार्मूला मालूम होना चाहिये लेकीन यह सब चीजें काम नहीं देती है,
इसलिए आपको पहले शेयर बजार में अनुभव लेने की जरूरत होती है।
शेयर बजार में कई प्रकार के ट्रेडिंग मौजूद होते हैं लेकीन आपको अपने मतलब के ट्रेडिंग का चुनाव करना है जो आपके सबसे फायदेमंद हो उसी पर आपको अपना पूरा ध्यान लगाना है। आप शेयर बजार में निवेश कम समय के लिए करना चाहते हैं या लंबे समय तक निवेश करने की आपकी
योजना है इस बारे में आपको पूरा पता होना चाहिये तभी आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।
यह भी देखें-घर से कर सकते ये 10 बिजनेस
आप अपनी सोच को दूसरों से अलग रखें और बेहतर सोचने का प्रयास करें आप को अपने ऊपर भरोसा होना चाहिये कि आप जिस समय के लिए निवेश करने जा रहें हैं वो आपके लिए कितना फायदेमंद होना वाला है। यह सब बातें आपको तब मालूम चलती है जब आप शेयर बजार में बने रहते हैं और आपको अच्छी जानकारी मिल जाती है।
यदि आपके निवेश के प्लान के बारें में तैयारी कर ली है दो दूसरों के बेहतर और अलग है फिर आपको होने वाले जोखिम के बारें में विचार करना चाहिये और एक योजना बनानी चाहिये। किसी भी निवेश करने से पहले जोखिम प्रबंधन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यदि आपने जोखिम के बारें में ध्यान से योजना नहीं बनाई है तो आपको निवेश पर हानि हो सकती है और आपके निवेश करने का कोई भी मतलब नहीं निकलता है।
यह भी देखें-अमीर और अमीर कैसे बनते हैं ?
शेयर बजार में ट्रेडिंग करने के लिए आपको अनुशासित होना सबसे जरूरी होता है यदि आप अनुशासित होकर शेयर बजार में निवेश करते हैं तो आपको लंबी अवधि के दौरान लाभ मिलने की संभावना अधिक होती है, आपको हर स्थिति के मुताबिक फैसले लेने की जरूरत होती है यदि आप इस सब बातों को फालों करते हैं तो आपको लाभ होना निश्चित है।
शेयर बजार में सही समय के इंतजार करने के जरूरत सबसे जरूरी होती है कभी भी शेयर में जल्दबाजी में फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए जब शेयर बजार व्यापार के प्रतिकूल होता है तो सफल ट्रेडर को धैर्य से काम लेना चाहिये और अच्छे समय की इंतजार करना चाहिये।
यह भी देखें-प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना
शेयर बजार में लाभ कमाने के लिए हो सके गलतियाँ कम ही करें लेकीन यदि गलती हो जाती है तो उसे स्वीकार भी करना आना चाहिये और गलती को दोहराने की बजाय उसमें सुधार करना चाहिये यदि आपके अंदर यह सारे गुण हैं तो आप शेयर बजार में एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।
शेयर बजार में सफल बनने के लिए आपके अंदर कठोर और साहसिक निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिये, ये निर्णय आपको भले की असुविधाजनक लगते हो लेकीन इन्हे लेने पीछे ना हटें। शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते समय आपको अपने निर्णय स्वयं लेने पड़ते हैं आप जरूरी नहीं है किसी कंपनी के साथ बने रहें आपको जिधर अधिक मुनाफा दिखता हो आप वहाँ पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपको शेयर बजार में ज्यादा वफादार होने की जरूरत नहीं होती है यदि आपको अपने शेयर से कमाई नहीं हो रही है तो आप उसे बेचने में कतई पीछे ना हटें तो इस तरह से आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।