आईपीएल 2020 का आज से आगाज, चेन्नई और मुंबई के बीच में बड़ा मुकाबला-
कोरोना महामारी के बीच भारत के क्रिकेट का त्यौहार आईपीएल आज से शुरू होने जा रहा है, आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा प्रीमियम लीग है। आज के मुकाबले में 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच में होगा। जहां एक ओर रोहित शर्मा की टीम मुंबई होगी जो चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं वही कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी जो इस खिताब पर तीन बार कब्जा जमा चुकी हैं। दर्शकों को आज का मुकाबला बेहद रोमांचकारी होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमे एक दूसरे से किसी मामले में कम नहीं हैं।
आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 60 मुकाबले होगें जोकि कुल 53 दिनों तक चलेंगे इस टूर्नामेंट का फाइनल दस नवंबर को खेला जायेगा। इस बार के आईपीएल में कुल दस डबल हेडर मुकाबले होंगे यानि इस दिन दो मैच खेले जायेंगे। जिस दिन डबल हेडर मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3:30 से शुरू होगा और दूसरा मैच रात 7;30 से खेला जायेगा। बाकी के दिनों में मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जायेंगे मालूम हो इस बार कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल को देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराया जा रहा है।
यह भी देखें-क्यों इंडिया टीम के खिलाड़ी विदेशी प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं ?
अगर बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो युवाओं से सजी इस टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं वही चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो इस टीम अनुभवी और रिटायर खिलाड़ी मौजूद हैं जिनको क्रिकेट का बड़ा अनुभव हासिल है। चेन्नई की टीम को इस बार बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना और लेग स्पिनर हरभजन सिंह की कमी जरूरी खलने वाली हैं, अगर मुंबई की बात करे तो इस टीम पहले से धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं लेकीन इस टीम को पिछली बार जीत का आखिरी ओवर करने वाले लसिथ मलिंगा की कमी जरूर खलने वाली है लेकीन मुंबई के पास बुमराह जैसा यार्कर स्पेशल खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखता है।
मुंबई पड़ेगी चेन्नई पर भारी-
पिछले आईपीएल के 12 सीजन के बात करें तो दोनों टीमे एक दूसरे से कुल 28 बार आमने सामने मुकाबला कर चुकी हैं जिनमे से मुंबई की टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं वहीं चेन्नई की टीम को कुल 11 मैचों में जीत हासिल हुई है। अगर पिछले कुछ मुकाबलों की बात करे तो तो पिछले 5 मुकाबलों में मुंबई की टीम ने चेन्नई की टीम को शिकस्त दी है।
यह भी देखें-क्या होता है यो यो टेस्ट?
वेस्टरंडीज के खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र-
दोनों टीमों में कैरिबियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जहां मुंबई की टीम में मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड हैं वही चेन्नई की टीम मशहूर ऑल राउंडर ब्रावो हैं इन दोनों खिलाड़ी के बीच में आज की जंग देखने को बनती है, दोनों खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपने अंदाज से लोगों को मनोरंजित करते रहते हैं।
जडेजा और बुमराह पर होंगी लोगों की निगाहें-
मुंबई की ओर से गेम चेंजर कहे जाने वाले बुमराह पर दर्शकों की नजरे जरूर रहेंगी यदि बुमराह इस सीजन में 18 विकेट प्राप्त कर लेते हैं तो वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जायेंगे जो आईपीएल में 200 विकेट किया है। वही अगर रवींद्र जडेजा की बात करे तो जडेजा इस टूर्नामेंट में
73 रन बना लेते हैं तो जडेजा आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने 2000 रन बनाने के साथ 100 विकेट हासिल किये हैं,गौरतलब है जडेजा को चेन्नई का तुरुप का इक्का माना जाता है और धोनी की टीम जब भी संकट में होती हैं तो धोनी सबसे अधिक जडेजा पर ही भरोसा करते हैं।
यह भी देखें-खिलाड़ियों को जर्सी नंबर कैसे मिलते हैं ?
रैना की कमी खलेगी धोनी को-
धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम को इस बार उनके बेहतरीन खिलाड़ी मिस्टर आईपीएल से मशहूर सुरेश रैना की कमी जरूर खलने वाली है। रैना के साथ हरभजन भी टीम का इस बार हिस्सा नहीं है इसलिए चेन्नई को इन दोनों खिलाड़ी की कमी जरूर महसूस होने वाली है। चेन्नई के लिए इस बार नंबर तीन के लिए बल्लेबाज खोजना एक चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है, लेकीन चेन्नई के पास शेन वाटसन अंबाती रायडू केदार जाधव रवींद्र जडेजा और ब्रावो जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी परिस्थियों में टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं।
शेन वाटसन ने 2018 में फाइनल मुकाबले में शतक जमाकर दिखा दिया था वो बड़े मैच के कितने मजबूत खिलाड़ी हैं। याद हो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 15 अगस्त को टीम इंडिया से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी धोनी के साथ उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों से अलविदा कह दिया था। 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी के मैच नहीं खेला है इसलिए सारे विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कैप्टन कूल धोनी इस बार की आईपीएल की ट्राफी को अपनी टीम की झोली में डालने की भरपूर कोशिश करेंगे और इसकी शुरुआत आज के मैच से करना चाहेंगे।
यह भी देखें-एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्य
भारत से बाहर तीसरी बार खेला जायेगा आईपीएल-
इस बार का आईपीएल तीसरी बार होगा जो देश के बाहर खेला जायेगा ज्ञात हो सन 2009 में लोक सभा के चुनाव के चलते आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका मे शिफ्ट करना पड़ा था इसके अतिरिक्त सन 2014 में भी लोक सभा के चुनाव होने के कारण आईपीएल देश के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ था। आईपीएल के मुकाबले यूएई के टीम स्टेडियम दुबई, आबूधाबी और शरजाह में खेले गए थे इस बार यही होने वाला है आईपीएल से सारे मुकाबले इन्ही मैदानों पर खेले जाएंगे। इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब क्रिकेट के आईपीएल को बिना दर्शकों के खेला जायेगा। कोरोना महामारी के चलते लोगों को स्टेडियम में मैच देखने जाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। इसलिए खिलाड़ियों की इस बार परीक्षा होगी की वो बिना दर्शकों के अपने आप के प्रोत्साहित करते हैं। इस बार के आईपीएल को लोग अपने घरों से देखेंगे।
बीते सात महीनों से क्रिकेट से दूर हैं भारतीय खिलाड़ी-
करोना महामारी के चलते बीते सात महीनों से कोई भी भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट नहीं खेला है इस बार खुद को साबित करने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, जो जितनी जल्दी फार्म हासिल करेगा उस टीम को उतना ही फायदा मिलने वाला है। भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर होने के कारण यह अनुमान लगाना मुश्किल है कौन कितने फार्म में हैं, हालांकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैच खेल चुके हैं जिस टीम इन देशों के खिलाड़ी मौजूद होंगे उस टीम के लिए उतना ही फायदेमंद होने वाला है।
यह भी देखें-
आज मैच कहा होगा आयोजित-
आज का पहला आईपीएल मुकाबला आबूधाबी में स्थित शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउन्ड में आयोजित किया जायेगा आज का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से आरंभ होगा। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं यदि आप ऑनलाइन माध्यम से इसे देखना चाहते है तो आप डिज्नी हॉट स्टार नाम के एप्पलीकेशन मे माध्यम से देख सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप आईपीएल को जिओ टीवी के माध्यम से देख सकते हैं।
आज की दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, मुरली विजय, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिदी, मोनू कुमार, मिशेल सेंटनर, सैम क्यूरन,
रवि श्रीनिवासन साई किशोर, एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, जेम्स पैटिंसन, आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन,
क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय