ICC Awards 2021: आईसीसी टी20 टीम ऑफ ईयर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा-
दोस्तों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2021 की टी20 टीम ऑफ ईयर की घोषणा कर दी है, जहां एक ओर पुरुषों की टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कामयाबी हासिल की है, वहीं महिलाओं की टी20 टीम में इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। पुरुष टी20 ऑफ द ईयर टीम के कप्तान पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान यानि बाबर आजम को बनाया गया है, वहीं महिला टी20 ऑफ द ईयर की टीम की कमान इंग्लैंड की नैट स्कीवर को दी गई है।
पुरुष टी20 ऑफ ईयर में कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहता है, यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद निराशाजनक साल रहा है, जहां के ओर साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को लीग स्टेज से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। पुरुष टी20 ऑफ ईयर में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं वहीं दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी ओपनर डेविड वॉर्नर, मार्टिन गुप्टिल भी इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाये हैं।
पुरुष टी20 ऑफ ईयर में साल 2021 की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम आस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी को जगह दी गई हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप की उप विजेता रही न्यूजीलैंड टीम के कोई भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। पुरुष टी20 ऑफ ईयर में पाकिस्तान के और दक्षिण अफ्रीका के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है वहीं इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के एक-एक क्रिकेटर इसमें शामिल किया गया है।
आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर
खिलाड़ी देश 2021 में मैच प्रदर्शन
जोस बटलर इंग्लैंड 14 589 रन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) पाकिस्तान 29 1326 रन
बाबर आजम (कप्तान) पाकिस्तान 29 939 रन
एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 18 570 रन, 5 विकेट
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया 21 627 रन, 8 विकेट
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका 17 377 रन
वनिंदु हसरंगा श्रीलंका 20 196 रन, 36 विकेट
तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 22 36 विकेट
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 15 23 विकेट
मुस्तफिजूर रहमान बांग्लादेश 20 28 विकेट
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 21 23 विकेट
महिला टी20 ऑफ द ईयर टीम की बात करते हैं तो इस टीम में भारत की ओर से एक मात्र महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तान इंग्लैंड की नैट स्कीवर को बनाया गया है, वहीं विकेट कीपर में भी इंग्लैंड की खिलाड़ी एमी जोंस को शामिल किया गया है। महिला टी20 ऑफ द ईयर टीम में आयरलैंड और जिम्बाब्वे की भी खिलाड़ी भी जगह बनाने में कामयाबी पायी है।
महिला टी20 ऑफ द ईयर टीम में इंग्लैंड की टीम का बोलबाला रहा है, इस टीम में इंग्लैंड की महिला टीम के पाँच खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन महिला खिलाड़ी और भारत, आयरलैंड, जिंबाम्बे की एक-एक महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है। महिला टी20 ऑफ द ईयर टीम में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों को स्थान नहीं मिला है।
आईसीसी महिला टी20 टीम
खिलाड़ी देश 2021 में मैच रन/ विकेट
स्मृति मंधाना भारत 9 255 रन
टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड 9 303 रन
डेनी याट इंग्लैंड 9 252 रन
गैबी लेविस आयरलैंड 10 325 रन
नैट स्कीवर (कप्तान) इंग्लैंड 9 153 रन, 10 विकेट
एमी जोंस (विकेटकीपर) इंग्लैंड 9 151 रन
एल. वोलवार्ड दक्षिण अफ्रीका 8 161 रन
मरिजाने कैप दक्षिण अफ्रीका 6 100 रन, 8 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड 9 11 विकेट
लोरिन फिरी जिम्बाब्वे 9 16 विकेट