Ipl Mega Auction 2022: शुरू होने वाला है Ipl का मेगा ऑक्शन, जानते हैं किस टीम के पास है कौन से खिलाड़ी और किन खिलाड़ियों पर टीमें लगायेंगी बड़ी बोली-
दोस्तों क्रिकेट का सबसे त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के साल 2022 सीजन के शुरुआत में अभी 2 महीने से अधिक का समय है लेकिन आईपीएल से पहले होने वाले ऑक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इस बार साल 2022 के आईपीएल के ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बंगलुरु में होने जा रहा है जहां पर सभी टीमें खिलाड़ियों को अपनी टीम में करने के बड़ी बोली लगायेंगी। लगभग सभी टीमों के साथ तीन से चार खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं और सात टीमों ने अपना कप्तान भी सेलेक्ट कर लिया है, वहीं बाकी की तीन टीमें ऑक्शन के बाद अपने कप्तान का ऐलान करने वाली हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मेगा ऑक्शन के पहले किस टीम के पास खिलाड़ी हैं और उनके पर्स में कितने पैसे बचे हैं और नीलामी में कौन से खिलाड़ियों को अपने पाले में करने की कोशिश करने वाली हैं।
1.लखनऊ सुपर जायंट्स-
मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी: केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई।
पर्स से रकम कटी: 30.2 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 58 करोड़
प्लेयर 1 केएल राहुल 17 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 रवि बिश्नोई 4 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, इविन लुईस, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा।
2.अहमदाबाद-
मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल।
पर्स से रकम कटी: 38 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 52 करोड़
प्लेयर 1 हार्दिक पांड्या 15 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 राशिद खान 15 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 शुभमन गिल 8 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- शिखर धवन, डेविड वार्नर, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस।
3.दिल्ली कैपिटल्स
मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ी: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे
पर्स से रकम कटी: 42.5 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 47.5 करोड़
प्लेयर 1 ऋषभ पंत 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 अक्षर पटेल 9 करोड़ रुपये (12 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर दूसरे खिलाड़ी के लिए 12 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 3 पृथ्वी शॉ 7.5 करोड़ रुपये (8 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 4 एनरिक नॉर्टजे 6.5 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- अवेश खान, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर और युजवेन्द्र चहल।
4.चेन्नई सुपर किंग्स
मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ी: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली।
पर्स से रकम कटी: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
प्लेयर 1 रवींद्र जडेजा 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 एमएस धोनी 12 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 मोईऩ अली 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 ऋतुराज गायकवाड़ 6 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- फाफ डुप्लेसिस, दीपक चाहर, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, जोश हेजलवुड, राहुल चाहर।
5.सनराइजर्स हैदराबाद-
मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी: केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक।
पर्स से रकम कटी: 22 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 68 करोड़
प्लेयर 1 केन विलियमसन 14 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 अब्दुल समद 4 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 उमरान मलिक 4 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- खलील अहमद, टी नटराजन, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, इशान किशन।
6.मुंबई इंडियंस
मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ी: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड।
पर्स से रकम कटी: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
प्लेयर 1 रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 सूर्यकुमार यादव 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 कीरोन पोलार्ड 6 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- इशान किशन, राहुल चाहर, क्विंटन डीकॉक, क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट।
7.पंजाब किंग्स-
मेगा ऑक्शन से पहले दो खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
पर्स से रकम कटी: 18 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 72 करोड़
प्लेयर 1 मयंक अग्रवाल 12 करोड़ रुपये में रीटेन किया (पर्स से 14 करोड़ रुपये कटे, क्योंकि दो खिलाड़ियों में एक को 14 करोड़ ही देना था)
प्लेयर 2 अर्शदीप सिंह 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा 4 करोड़ रुपये ही दिया जा सकता है)
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद शमी, आदिल रशिद, शाहरुख खान, डेविड वार्नर।
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज।
पर्स से रकम कटी: 33 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 57 करोड़
प्लेयर 1 विराट कोहली 15 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 मोहम्मद सिराज 7 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, शाहरुख खान, युजवेन्द्र चहल, श्रेयस अय्यर और ट्रेंट बोल्ट।
9.राजस्थान रॉयल्स
मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल।
पर्स से रकम कटी: 28 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 62 करोड़
प्लेयर 1 संजू सैमसन 14 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 जोस बटलर 10 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 यशस्वी जायसवाल 4 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- तबरेज शम्सी, डेविड मिलर, आकाश सिंह, शाहरुख खान, आवेश खान, युजवेन्द्र चाहल, रविचंद्रन अश्विन।
10.कोलकाता नाइट राइडर्स
मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन
पर्स से रकम कटी: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
प्लेयर 1 आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये में रीटेन किया (16 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर पहले के लिए 16 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 2 वरुण चक्रवर्ती 8 करोड़ रुपये में रीटेन किया (12 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर दूसरे के लिए 12 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 3 वेंकटेश अय्यर 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 सुनील नरेन 6 करोड़ रुपये
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर- लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, श्रेयस अय्यर, बेन मैकडरमोट।