टीम इंडिया के गब्बर का जन्मदिन आज, ट्वीट कर लोग दे रहे हैं मजेदार बधाइयाँ-
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जिनको पूरी दुनिया गब्बर के नाम से जानती है, आज शिखर धवन के 35 साल के हो गए हैं, शिखर धवन अपनी बेखौफ अंदाज से बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं इसके साथ-साथ शिखर धवन एक बेहतरीन इंसान भी हैं और समय-समय पर अपने फैंस का मनोरंजन भी करते हैं। शिखर धवन कैच पकड़ने में बाद एक अलग अंदाज में ही सेलिब्रेट करते है।
Many more happy returns of the day gabbar @SDhawan25#HappyBirthdayDhawan#SarkaruVaariPaata pic.twitter.com/JwVg8rHSJF
— avinash DHFM (@avinashsai10) December 5, 2020
मालूम हो इंडिया टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था, शिखर जब से बल्लेबाजी करने आये तब से ये लोगों के फेवरेट खिलाड़ी बन गए हैं हर कोई शिखर धवन की बल्लेबाजी को बड़े आनंद के साथ देखता है।
Happy Birthday Gabbar