SSC CGL 2022: क्या होती है एसएससी की ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा SSC CGL की चयन प्रक्रिया

SSC CGL 2022: क्या होती है एसएससी की ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा SSC CGL की चयन प्रक्रिया

SSC CGL 2022: क्या होती है एसएससी की ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा SSC CGL की चयन प्रक्रिया-

दोस्तों हमारे देश में सरकारी नौकरी का रुतबा बहुत बड़ा होता है, हर किसी के माता पिता चाहते हैं उसकी संतान पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी करे, क्योंकि सरकारी नौकरी में जॉब की सुरक्षा होती है। कर्मचारी चयन आयोग देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला आयोग है, इस आयोग द्वारा हर लेवल की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें युवा तैयारी करके सरकारी नौकरी का सपने पूजार कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग मैट्रिक लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल या फिर ग्रेजुएट लेवल सभी पर अलग-अलग तरह के पेपर आयोजित करवाता है, जो छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का साधन होते हैं। 

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) चार चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें में टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 की परीक्षा शामिल होती है। आज हम आपको कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)परीक्षा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-देश की वो पाँच सबसे बड़ी नौकरियां, जहां मिलता है सबसे ज्यादा वेतन

SSC CGL की चयन प्रक्रिया-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) में कई चरणों को शामिल किया जाता है, इस परीक्षा में कुल चार चरण होते हैं जिनके नाम  टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 होते हैं। किसी छात्र को इस नौकरी करने के लिए सभी चरणों को क्रमवार पास करना होता है, तभी जाकर नौकरी का सपना पूरा होता है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) में टियर 1 और टियर 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, इसके बाद टियर 3 में वर्णनात्मक परीक्षा होती है जिसको पेन और पेपर के माध्यम से दिया जाता है, इसके बाद टियर 4 में कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट होता है।

 

SSC CGL टियर 1 की ये है परीक्षा पैटर्न-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) की परीक्षा के टियर 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 200 अंकों के होते हैं, इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 60 मिनट का समय होता है। टियर 1 के 100 प्रश्नों में 
 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी समझ के चार भाग होते हैं जिनमे प्रत्येक भाग में 25-25 प्रश्न होते है, प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है लेकिन गलत उत्तर देने पर .25 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है। 


 
SSC CGL टियर 2 की ये है परीक्षा पैटर्न-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के दूसरे चरण यानि टियर 2 में चार भाग होते है, जिनमें  जिसमें मात्रात्मक क्षमता, आंकड़े, सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) और अंग्रेजी भाषा और समझ के चार अनुभाग में से प्रत्येक अनुभाग के कुल 200 अंकों का प्रश्न पत्र होता है।मात्रात्मक क्षमता , आंकड़े और सामान्यअध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) में कुल 100 प्रश्नों को पूछा जाता है, वहीं, अंग्रेजी भाषा और समझ में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक अनुभाग को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है, इसमें अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को गलत करने पर  .25 की निगेटिव मार्किंग होती हैं, वहीं  मात्रात्मक क्षमता, आंकड़े और सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) अनुभाग के प्रत्येक प्रश्न को गलत करने पर .50 की निगेटिव मार्किंग होती है। 


 
SSC CGL टियर 3 की ये है परीक्षा पैटर्न-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के तीसरे चरण यानि टियर 3 की परीक्षा वर्णात्मक होती है, इसमें हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्नों को पूछा जाता है जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न शामिल होते हैं, इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास 1 घंटे का समय होता है। 

यह भी देखें-भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य

SSC CGL टियर 4 की ये है परीक्षा पैटर्न-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के चौथे चरण यानि टियर 4 में कंप्यूटर कौशलता का परीक्षण किया जाता है। टियर 4 की परीक्षा में डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (डेस्ट टेस्ट) और सामान्य प्रवीणता परीक्षा  (सीपीटी टेस्ट)  शामिल होता है। 
डाटा एंट्री स्किल टेस्ट में दो हजार शब्दों को 15 मिनट में कंप्यूटर में अंग्रेजी भाषा में लिखना होता है।