भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया गाना 'हिलोर मारे' हुआ वायरल, लोग हुए दीवाने

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया गाना 'हिलोर मारे' हुआ वायरल, लोग हुए दीवाने

New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया गाना 'हिलोर मारे' हुआ वायरल, लोग हुए दीवाने-
दोस्तों भोजपुरी गानों का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है, दिन प्रतिदिन लोगों की भोजपुरी गानों के प्रति दीवानगी बढ़ती चली जा रही हैं, लोग भोजपुरी गानों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे की कोई नया गाना आता है उसे वायरल होने में देर नहीं लगती है। भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे के गाने अक्सर लोगों में पॉपुलर रहते हैं, बिना भोजपुरी गानों के पार्टी सूनी-सूनी लगती है, हर जगह शादी बारात आदि में भोजपुरी गानों की धूम रहती है। 

 

भोजपुरी के सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर रितेश पांडे के गानों का हर कोई दीवाना रहता है, रितेश पांडे के कई सारे गाने 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल रे', 'लहंगा लखनऊआ', 'पांडे जी का बेटा', 'नशा चढल बा' आदि गाने लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है। रितेश पांडे के गाने अक्सर पार्टी आदि में बजाये जाते हैं जिनमें लोग खूब डांस करते हैं, रितेश पांडे को भोजपुरी का बड़ा और काबिल कलाकार माना जाता हैं इन्होंने अपनी काबिलियत के दम आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। 

<p> 

 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जाता है इस गाने में यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं और दिन प्रतिदिन इस गाने के व्यूज बढ़ते चले जा रहे हैं। रितेश पांडे ने नए गाने का नाम 'हिलोर मारे' है, हालांकि यह गाना भोजपूरी 
में पहले से मौजूद है जिसको प्रसिद्ध गायक गोपाल रॉय ने गाया था लेकिन रितेश पांडे ने इस गाने का नया रीमिक्स वर्जन तैयार किया है। 

 

रितेश पांडे के नए गाने 'हिलोर मारे' को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इस गाने में रितेश पांडे ने अपनी को-एक्ट्रेस के शानदार डांस भी क्या है जिसे देखकर लोग इस गाने के दीवाने होते चले जा रहे हैं। 'हिलोर मारे' गाने को रितेश पांडे के साथ भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है इस गाने के बोल 'चंदन यदुवंशी' द्वारा लिखे गए हैं और गाने का संगीत 'छोटू रावत' द्वारा तैयार किया गया है। 'हिलोर मारे' गाने को वेब म्यूजिक के बैनर के नीचे लांच किया गया है जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।