Bigg Boss 14:कलर्स चैनल के बाद अब जान कुमार शानू ने मराठी भाषा में टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी

Bigg Boss 14:कलर्स चैनल के बाद अब जान कुमार शानू ने मराठी भाषा में टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी

Bigg Boss 14:कलर्स चैनल के बाद अब जान कुमार शानू ने मराठी भाषा में टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी-
जब से बिग बॉस सीजन 14 शुरू हुआ है, तब यह शो विवादों के घेरे में बना हुआ है कभी बिग बॉस के घर के अंदर कोई विवाद हो जाता है तो कभी घर के बाहर, लेकीन इस विवाद थोड़ा बड़ा हो गया है। हाल ही दिनों में बिग बॉस शो के प्रतिभागी जान कुमार सानू के मराठी भाषा को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, इसके बाद लोगों का गुस्सा बिग बॉस शो और जान कुमार सानू के खिलाफ भड़क गया है और लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जान कुमार सानू द्वारा की गई इस टिप्पणी के खिलाफ शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने विरोध दर्ज कराया है। 

यह भी देखें-कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव', जिनके शानदार एक्टिंग के लोग हुए दीवाने

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

बिग बॉस शो के दौरान जान कुमार सानू  द्वारा टिप्पणी का विरोध देखकर जान कुमार ने मराठी लोगों से माफ़ी मांगना शुरू कर दिया है। जान कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से भी लिखित रूप से माफ़ी मांग ली है। बिग बॉस को प्रसारित करने वाले कलर्स टीवी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर जान कुमार सानू का माफ़ी मांगते हुए वीडियो साझा किया है। कलर्स द्वारा शेयर किये गए इस विडिओ में दिखाई दे रहा है जान कुमार सानू को कंफेशन रूम में बुलाया जाता है वहाँ पर बिग बॉस उन्हे ऐसी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से सावधान करते हैं। 

यह भी देखें-हिना खान का 'मेरा दिल भी कितना पागल है' गाने पर एक्सप्रेशंस देते हुए सोशल मीडिया पर विडिओ हुआ वायरल

कलर्स द्वारा शेयर किये गए इस विडिओ में जान कुमार सानू लोगों से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहें हैं, मालूम हो कुछ दिन पहले बिग बॉस के एक एपिसोड के दौरान राहुल वैद्य जब निकी तंबोली से मराठी भाषा मे बात करते हैं तो जान इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं वो निक्की से कहते हैं कि राहुल केवल उनके सामने हिन्दी भाषा का प्रयोग करें। जान द्वारा की गई इसी टिप्पणी को लेकर मराठी लोगों में गुस्सा पैदा हो गया और जान कुमार का हर जगह पर विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सरकार की पार्टी शिवसेना ने बिग बॉस के निर्माताओं से कहा जितनी जल्दी हो सकें जान कुमार को शो से बाहर किया जाये, इसके अलावा उन्होंने कलर्स टीवी से माफ़ी मांगने को कहा। 

यह भी देखें-अमिताभ बच्चन है देश के सबसे अधिक विश्वसनीय सेलिब्रेटी, TIARA ने जारी की रिपोर्ट

कलर्स टीवी में महराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को माफ़ी पत्र भेज दिया है इस पत्र में कपनी वायाकॉम ने लिखा है, '27 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए बिग बॉस के एपिसोड में मराठी भाषा पर किए गए कमेंट पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई है। हमने इस आपत्ति पर उनका पूरा संज्ञान लिया है और ब्रॉडकास्ट किए गए उस एपिसोड से हमेशा के लिए उस दृश्य को निकाल दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके लिए हम लोगों से और सरकार से माफी मांगते हैं। हम देश की हर एक भाषा का पूरा सम्मान करते हैं। उसमें मराठी भी शामिल है।'