बिग बॉस 14: सलमान खान हुए रुबीना दिलाइक पर गुस्सा, बोले-मैडम बड़ी तमीज से बात कर रहा हूँ

बिग बॉस 14: सलमान खान हुए रुबीना दिलाइक पर गुस्सा, बोले-मैडम बड़ी तमीज से बात कर रहा हूँ

बिग बॉस 14: सलमान खान हुए रुबीना दिलाइक पर गुस्सा, बोले-मैडम बड़ी तमीज से बात कर रहा हूँ-
बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत जिस दिन से हुई तबसे रोजाना कुछ नया कुछ विवाद देखने को मिल रहा है, सभी प्रतिभागी एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।  इसी दौरान बिग बॉस शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है बिग बॉस होस्ट सलमान खान रुबीना दिलाइक की खबर लेते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो में साफ दिख रहा है सलमान खान रुबीना दिलाइक से बेहद नाराज दिख रहे हैं। 

यह भी देखें-हिना खान का वीडियो हुआ वायरल, 'क्या बात है' पर डांस करती आ रही हैं नजर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम से शेयर किये गए इस वीडियो में बिग बॉस में रुबीना दिलाइक एक टास्क करने से मना कर देती हैं और रुबीना दिलाइक यह कहती हैं मैं इस टास्क का हिस्सा नहीं हूँ रुबीना के इनकार करने पर सलमान खान कहते हैं,"अगर आप कहें तो हर चीज हम आपसेअप्रूव करवा लेते हैं भाई. रुबीना कहती हैं कि मुझे मेरे प्वाइंट ऑफ व्यू के लिए डांट पड़ेगी. तभी सलमान खान कहते हैं कि मैडम मैं आपसे बड़ी  तमीज से बात कर रहा हूं. मैं यहां पर कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं. यह गलत है और यही आपको भारी पड़ने वाला है।"

यह भी देखें-Bigg Boss 14: हिना खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की लगाई क्लास, बोली हमें संचालन सिखाने कोई जरूरत नहीं है
 
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो में सलमान खान के फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं कलर्स टीवी ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है,"रुबीना की बिग बॉस से बगावत को क्या अंजाम देंगे सलमान खान"

यह भी देखें-bigg boss 14 हिना खान ने खोला राज, इंडियन आइडल में आजमा चुकी हैं अपनी किस्मत

 बिग बॉस (Bigg Boss 14) में इस बार जैस्मीन भसीन, एजाज खान, निकी तंबोली, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, पंजाबी गायक सारा गुरपाल, जान कुमार राहुल वैद्य, निशांत सिंह मलकानी जैसे अभिनेता 'बिग बॉस 14' का हिस्सा हैं. इसके अलावा साथ ही शहजाद देओल भी शो मे भाग लेते नजर आ रहे हैं।