Bigg Boss 14: सलमान खान हुए निक्की तंबोली पर गुस्सा-
जब से बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत हुई है तब से बिग बॉस में रोजाना कुछ ना कुछ विवाद जरूर देखने को मिल रहा है कभी-कभी घर के अंदर विवाद हो जाता है तो कभी घर के बाहर विवाद हो जाता है। अभी कुछ दिन पहले बिग बॉस कंटेंटेस्ट जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसके कारण उन्हे और कलर्स चैनल को माफ़ी मांगनी पड़ी थी और बिग बॉस ने भी जान कुमार सानू की क्लास लगाई थी। बिग बॉस शो के दौरान कंटनटेस्ट को कई सारे टास्क दिए जाते हैं और सभी अपने टास्क को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं वही कुछ कंटेंटेस्ट ऐसे होते हैं जो अपनी लिमिट के भी आगे चले जाते हैं। इस वीकेंड में सलमान खान निक्की तंबोली की क्लास लेते नजर आते हैं।
यह भी देखें-Bigg Boss 14:घर मे पहुचें पाँच सदस्य हुए नॉमिनेट
बिग बॉस के एक शो के दौरान निक्की तंबोली ने टास्क को देखकर सलमान खान निक्की पर बहुत गुस्सा हो गए थी और सलमान खान ने निक्की की क्लास भी लगाई थी। निक्की ने एक टास्क के दौरान अपने मास्क को अपनी पैंट में छुपा लिया था जिसको देखकर सलमान खान निक्की पर गुस्सा हो गये। कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है सलमान खान निक्की तंबोली की क्लास लगाते नजर आ रहे है। इस विडिओ में सलमान खान निक्की तंबोली से पूछते हैं कि तुमने मास्क को किधर छिपाया है तो निक्की इसका जवाब नहीं देती हैं, सलमान खान निक्की से कहते हैं कि बताने में शर्म आ रही है लेकीन मास्क छुपाने में शर्म नहीं आ रही थी।
यह भी देखें-Bigg Boss 14:शो मे उठा नेपोटिज्म का मुद्दा तो सलमान खान ने दिया किंग खान का उदाहरण
सलमान खान एक फिर से निक्की से मास्क के बारे में पूछा तो निक्की ने जवाब दिया हमने वो किया जो हमें सही लगा सलमान खान इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं यदि राहुल वैद्य यह करते तो तुम्हारा रिएक्शन कैसा होगा, फिर आगे सलमान खान कहते हैं आप कितना गिरना चाहोगी। यह बहुत ही शर्म की बात है।
यह भी देखें-Bigg Boss 14:कलर्स चैनल के बाद अब जान कुमार शानू ने मराठी भाषा में टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी
सलमान खान ने पवित्रा पुनिया की भी जमकर क्लास लगाई इसके पीछे की वजह यह है कि पवित्रा ने एजाज खान को कोहनी मारी थी और उन्हे गालियां भी दिया था। सलमान खान पवित्रा खान की क्लास लेते हुए कहा, 'आप होश में नहीं हैं।' इस पर पवित्र अपनी सफाई देने लगती हैं तो सलमान ने कहा कि 'इस पर आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं है।'