बिग बॉस 14 : वाइल्ड कार्ड के रूप में पहुँचने वाली हैं ये दो कंटेस्टेंट, शो में आयेगा मजा

बिग बॉस 14 : वाइल्ड कार्ड के रूप में पहुँचने वाली हैं ये दो कंटेस्टेंट, शो में आयेगा मजा

बिग बॉस 14 : वाइल्ड कार्ड के रूप में पहुँचने वाली हैं ये दो कंटेस्टेंट, शो में आयेगा मजा-
जिस दिन से बिग बॉस 14 की शुरुआत हुई है तब से डेली बिग बॉस में कुछ ना कुछ मजेदार जरूर देखने को मिल रहा है, बिग बॉस में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में इस बार सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने इंट्री ली है। सीनियर कंटेस्टेंट होने के कारण ये अपने जूनियर कंटेस्टेंट की क्लास लेने में कोई भी मौका छोड़ रहे हैं। अब एक खबर निकल कर सामने आ रही है कि बिग बॉस में अब वाइल्ड एंट्री होने जा रही है, जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से सभी लोग यह जानने को उत्सुक थे कि बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के रूप में कौन आने वाला है। बिग बॉस के प्रोमो आने से वाइल्ड कार्ड के रूप में इंट्री लेने वाले दोनों कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी मिली है। 

यह भी देखें-हिना का विडिओ हुआ वायरल, पोल्का डॉट ड्रेस में डांस करती आई नजर

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो विडिओ शेयर किया है जिससे दोनों अभिनेत्रियों के बारे में मालूम पड़ गया है दरअसल इस बार बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से अभिनेत्री कविता कौशिक और नैना सिंह नजर आने वाली है। 

यह भी देखें-Bigg Boss 14:-भोजपुरी सिनेमा के ये 7 सुपर स्टार ले चुके हैं सलमान के शो में इंट्री

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कविता कौशिक और नैना सिंह आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार पर। #BB14 #BiggBoss
 #BiggBoss2020 #BiggBoss14’
प्रोमो में कविता और नैना ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

 

यह भी देखें-नोरा फतेही ने किया गुरु रँधावा के गाने पर डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

 बिग बॉस (Bigg Boss 14) में इस बार जैस्मीन भसीन, एजाज खान, निकी तंबोली, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, पंजाबी गायक सारा गुरपाल, जान कुमार राहुल वैद्य, निशांत सिंह मलकानी जैसे अभिनेता 'बिग बॉस 14' का हिस्सा हैं, इसके अलावा साथ ही शहजाद देओल भी शो मे भाग लेते नजर आ रहे हैं।