रश्मि देसाई के नए गाने  'धुकुर-धुकुर' ने मचाया हंगामा

रश्मि देसाई के नए गाने  'धुकुर-धुकुर' ने मचाया हंगामा

रश्मि देसाई के नए गाने  'धुकुर-धुकुर' ने मचाया हंगामा,  फैंस हुए दीवाने-
टीवी में काम करने वाले मशहूर अभिनेत्री अभिनय के डांस करने में बहुत आगे हैं, रश्मि देसाई अपने डांस के विडिओ हमेशा अपने फैंस के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से भेजती रहती हैं जिनका इंतजार उनके फैंस बेसब्री करते रहते हैं।  इस समय रश्मि देसाई का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में कोहराम मचाए हुए है,इस गाने में रश्मि देसाई ने बेहतरीन अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं यह गाना भोजपुरी गाना हैं और इस गाने को भोजपूरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया है। 

 

रश्मि देसाई जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम  'धुकुर-धुकुर'  है जोकि पहले से बहुत मशहूर गाना है, लेकीन इस गाने  पर रश्मि देसाई ने डांस करने गदर मचा दी है। आपने रश्मि देसाई को बहुत कम बार ही देखा होगा कि वो किसी भोजपुरी गाने में डांस करते नजर आती हैं। यह वीडियो इतना मशहूर हो गया है कि इसे लोग बार-बार देख रहे हैं क्योंकि इस गाने में रश्मि देसाई का डांस करने का तरीका सबको बहुत पसंद आ रहा है। आपको मालूम हो रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं इस गाने को यूट्यूब पर 28  लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 

यह भी देखें-पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' यूट्यूब पर छाया

रश्मि देसाई ने इस गाने में बहुत अच्छे तरीके से डांस किया है, रश्मि देसाई टीवी शो झलक दिखला जा में नजर आ चुकी हैं बता दें रश्मि देसाई का पहला टीवी शो उतरन था जिससे इन्होंने टीवी सीरियल में इंट्री ली थी, इनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था फिर रश्मि देसाई टीवी सीरियल 
दिल से दिल तक में काम किया था इसके अतिरिक्त रश्मि देसाई बिग बॉस जैसे शोऔर नागिन जैस टीवी शो में नजर आ चुकी हैं और लोगों नें इनके काम करने के तरीके को खूब सराहा था। 


यह भी देखें-रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय