Bigg Boss 14:शो मे उठा नेपोटिज्म का मुद्दा तो सलमान खान ने दिया किंग खान का उदाहरण-
देश का सबसे बड़ा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस जिस दिन से शुरू हुआ है, तभी से विवादों से घिरा हुआ है। कभी शो के अंदर विवाद शुरू हो जाता है तो कभी शो के बाहर विवाद उत्पन्न हो जाता है। अभी कुछ दिनों पहले शो के दौरान जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर कलर्स टीवी और जान कुमार सानू तो मराठी लोगों से और महाराष्ट्र सरकार से माफ़ी मांगनी पड़ी थी। बिग बॉस शो में इन दिनों नेपोटिज्म का मुद्दा खूब गरम है, दरअसल शो के एक एपिसोड के दौरान राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को लेकर नेपोटिज्म के ऊपर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर शो को होस्ट करने वाले सलमान खान ने वीकेंड में राहुल वैद्य के खबर ली और कई सारे सफल अभिनेताओं का उदाहरण देते हुए राहुल से कई सारे सवाल पूछे जिनको सुनकर राहुल बेबस नजर आ रहे थे।
यह भी देखें-टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के बाहर हुआ चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस
बिग बॉस के वीकेंड शो के दौरान सलमान खान ने राहुल वैद्य से सवाल करते हुए कहा 'यदि आपके माता पिता आपके लिए कुछ भी करते हैं तो क्या इसे आप नेपोटिज्म बोलोगे? सलमान खान ने सवाल करते हुए राहुल को अभिनेता संजय दत्त, सनी देओल और ऋषि कपूर का भी नाम लिया और कहा कि इनके पिता ने इन्हे फिल्म इंडस्ट्री मे लेकर जरूर आए लेकीन इन सबने अपने काम के दम आज इस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है और ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है।
यह भी देखें-Bigg Boss 14:कलर्स चैनल के बाद अब जान कुमार शानू ने मराठी भाषा में टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी
वीकेंड शो के दौरान सलमान खान ने कहा, शाहरुख खान दिल्ली से आकर इस इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचे हैं अक्षय कुमार तो इस इंडस्ट्री के कोई संबंध भी नहीं रखते थे लेकीन आज वो एक बड़े सुपरस्टार हैं, जैकी श्रॉफ को लाने का श्रेय देव आनंद को जाता है। जिसमें वो बात है वो ही चलेगा और जिसमें बात नहीं है वो अपनी खुद की तिजोरी, घर की तिजोरी, माता पिता की तिजोरी खाली करके जाएगा।‘
यह भी देखें-कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव', जिनके शानदार एक्टिंग के लोग हुए दीवाने
इस वीकेंड एपिसोड के दौरान सलमान खान ने अपने बारे में बताया कि उनके पिता सलीम खान ने कहा था कितने निर्माता उनके यहाँ पर आते रहते हैं वह उनका नाम क्यों नहीं दे देते जिस पर सलमान खान क पिता सलीम खान ने कहा यदि आप में कोई बात होगी तो आपको अपनी फिल्मों में खुद सलेक्ट कर लेंगे। दर्शकों के हाथ में यह सब होता कि किसे पसंद करेंगे या नापसंद करेंगे।