Bihar Election 2020: वो चुनावी भोजपुरी गाने जो इस बार रहे ट्रेंडिंग में-
दोस्तों में इस समय वोटों की गिनती जारी जारी है, बिहार में दोनों गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। शुरुआती रुझानों से ये मालूम चल रहा है कि इस बार एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने वालें हैं लेकीन जब तक पूरी तरह से गिनती नहीं हो जाती है तब तक कुछ कह पाना संभव नहीं है। बीते दिनों बिहार में खूब चुनावी माहौल था हर पार्टी के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए लगातार रैलियाँ कर रहे थे और इन्ही चुनावों में भोजपुरी गाने मे भी खूब सुनाई दे रहें थे, किसी गाने को बीजेपी का प्रचार हो रहा है तो किसी गाने में आरजेडी का प्रचार हो रहा है लेकीन कुछ भी हो बिहार के लोगों ने इन गानों को खूब आनंद लिया। आज हम आपको कुछ भोजपुरी गानों के बारे में बताने जा रहे है जो बिहार चुनाव में ट्रेंड कर रहे थे तो बिना किसी देरी के साथ शुरू करते हैं।
यह भी देखें-'रसोड़े में कौन था' वाले यशराज का Dream 11 पर 'टीम बना लो' वाला वीडियो हुआ वायरल
''लालटेनिये काम आयी सुनअ ऐ भौजाई गाना'' इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है यह गाना चुनावों में खूब बजाया जा रहा था, यह गाना आरजेडी के लिए बना था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया।
यह भी देखें-टेलीविजन इंडस्ट्री के 10 सबसे फेमस विलेन, जिनके किरदार से लोग हुए प्रभावित
'विधानसभा से लड़ब हम विधायकी के चुनाव' इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नेता बने हुए दिख रहे हैं इस गानों को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था जो लोगों को बहुत पसंद आया।
यह भी देखें-अमिताभ बच्चन है देश के सबसे अधिक विश्वसनीय सेलिब्रेटी, TIARA ने जारी की रिपोर्ट
'बिहार में NDA की सरकार चाहिए' यह गाना नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पार्टी और बीजेपी के लिये बनाया गया था। इस गाने को खुशबू उत्तम ने गाया है।
'बन गईल मोदी सरकार कमल खिल गईल' इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है यह गाना भी बिहार चुनाव में ट्रेंड कर रहा था।