Taaron Ke Shehar - नेहा कक्कड़और सन्नी कौशल का नया गाना

Taaron Ke Shehar  - नेहा कक्कड़और सन्नी कौशल का नया गाना

बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग से अलग पहचान बना चुकी नेहा कक्कड़ का जब भी कोई गाना रिलीज होता है लोगों के बीच में वह बहुत पोपुलर हो जाता है, फैंस नेहा के गाने को बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के आज करोड़ों की संख्या में फैन  हैं हर महीने नेहा का कोई ना कोई गाना रिलीज होता रहता है, बॉलीवुड मे ऐसी कोई भी मूवी नहीं रिलीज होती हैं जिसमें नेहा कक्कड़ का कोई गाना नहीं होता है। नेहा कक्कड़ अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं। 

 


 हाल ही रिलीज हुए तारों के शहर गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और फैंस को बहुत अधिक पसंद आ रहा हैं इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 75 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है हाल ही में नेहा कक्कड़ ना एक नया गाना 'तारों के शहर' रिलीज हुआ है इस गाने को नेहा ने गाने के साथ-साथ डांस परफ़ोर्मेंस भी दिया है इस गाने में नेहा के साथ सनी कौशल नजर आ रहें हैं। तारों के  शहर गाने को अमेरिका के न्यूयार्क शहर पर बनाया गया और इस गाने को दिल्ली में शूट किया गया है। 

यह भी देखें - अनुराग कश्यप पर एफआईआर दर्ज करायेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष

तारों के शहर गाने में नेहा के साथ सनी कौशल की जोड़ी को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ जुबिन नौटियाल ने गाया हैं तारों के शहर गाने के बोल और संगीत को जानी ने बनाया है और इस गाने के डायरेक्टर अरविन्द खैरा हैं। इस गाने को भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है यह गाना एक कपल पर आधारित हैं जो बैंक लूटने का काम करते हैं और बाद में वो पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाते हैं गाने के बोल को लोगों द्वारा बहुत पसंद किये जा रहें हैं और यह गाना यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए हैं। 


सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस गाने की शूटिंग के दौरान के फोटो और विडिओ को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसको फैंस बहुत पसंद भी किया था। नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में बहुत सारे सुपर हिट गाने दिए हैं। 

यह भी देखें - भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का आलिया भट्ट के गाने लड़की ब्युटीफूल पर बेहतरीन डांस

म्यूजिक विडिओ में अपने डेब्यू को लेकर सनी ने कहा-'भूषण कुमार सर ने जब मुझे इस गाने के बारे में बताया था तो मैं काफी एक्साइटिड था। उसके बाद पता चला कि इस गाने को जानी ने लिखा है और नेहा कक्कड़ व जुबिन नौटियाल ने इसे गाया है। यह जानने के बाद यह मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया था। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। मैं इस गाने के साथ अपना डेब्यू करके काफी खुश हूं।'

यह भी देखें - 'इंदू की जवानी' का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' हुआ रिलीज
 
इसके अतिरिक्त नेहा कक्कड़ ने इस गाने को लेकर कहा-जानी ने इस रोमांटिक ट्रैक को शानदार ढंग से तैयार किया है। मैंने और जुबिन नौटियाल ने इसे गाया है। मैं काफी एक्साइटिड हूं ये जानने के लिए ऑडियंस मेरी और सनी कौशल की जोड़ी को देखकर क्या प्रतिक्रिया देती है। यह म्यूजिक वीडियो एक्शन से भरपूर है। इस गाने को लेकर भूषण सर का नजरिया बहुत स्पष्ट रहा है।'