हिना खान का वीडियो हुआ वायरल, 'क्या बात है' पर डांस करती आ रही हैं नजर-
जिस दिन से बिग बॉस 14 की शुरुआत हुई है उसी दिन से बिग बॉस में डेली कुछ ना कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है, बिग बॉस 14 में सभी प्रतिभागी लोगों को मनोरंजित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बिग बॉस 14 में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने बतौर सीनियर प्रतिभागी के रूप में इंट्री ली है।
यह भी देखें-Bigg Boss 14: हिना खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की लगाई क्लास, बोली हमें संचालन सिखाने कोई जरूरत नहीं है
बिग बॉस के अंदर जो लोग इन तीनों से जूनियर है उनपर अपना रौब दिखाने में ये तीनों कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है हिना खान स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को हिना खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है इस वीडियो में हिना खान 'क्या बात है' गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रहीं हैं।
यह भी देखें-bigg boss 14 हिना खान ने खोला राज, इंडियन आइडल में आजमा चुकी हैं अपनी किस्मत
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "शेर खान द्वारा शानदार एक्ट का थ्रोबैक वीडियो." हिना खान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बिग बॉस के ग्रैन्ड प्रीमियर का है इस वीडियो को अबतक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने देखा है और दिन प्रतिदिन इस वीडियो के व्यूज बढ़ते ही चले जा रहे हैं। हिना खान के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं इसके अलावा कमेन्ट में हिना खान की तारीफ भी कर रहे हैं, इस वीडियो में हिना खान ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं जो हिना खान को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
यह भी देखें-जैसमीन भसीन क वीडियो अली गोनी ने किया शेयर, प्रकृति के बीच मस्ती करती आई नजर
बिग बॉस 14 के पहले ही हफ्ते में सारा गुरपाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था इस बार बिग बॉस में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।