जया बच्चन जी का जीवन परिचय-
जया बच्चन जी का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था। जया बच्चन जी के पिता जी का नाम तरुण भादुरी है और इनकी माता जी का नाम इंदिरा भादुरी है। जया बच्चन जी पूरा नाम जया भादुरी बच्चन है जया जी के पिता एक लेखक और पत्रकार थे।
जया बच्चन जी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉनवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल से पूरी की। जया जी को सन 1966 में एनसीसी के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। जया जी ने फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे महाराष्ट्र से से ऐक्टिंग सीखी और स्वर्ण पदक से भी सम्मानित होकर पास हुई।
यह भी पढ़ें-भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन जी का जीवन परिचय
जया बच्चन जी ने महज पंद्रह साल की उम्र से अभिनय की और कदम बढ़ा दिया और वो बंगाली फिल्म महानगर में अभिनय किया फिर जया जी मुंबई चली आयी और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया जया बच्चन द्वारा की प्रमुख फिल्में जवानी दीवानी, उपहार, अनामिका, अभिमान, शोले, बावर्ची, चुपकेचुपके और जंजीर हैं।
यह भी पढ़ें-जानिए दूरदर्शन रामायण के कलाकारों के बारे में
अमिताभ बच्चन जी के साथ इनकी आखिरी फिल्म सिलसिला थी जो 1981 में बनी थी। इसके बाद जया जी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया फिर 18 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद जया बच्चन जी ने फिर से हिन्दी सिनेमा में वापसी की और बहुत सारी सुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया। जिनमे में कुछ के नाम कभी खुशी कभी गम, हजार चौरासी की मां, कल हो ना हो, लागा चुनरी में दाग हैं।
यह भी पढ़ें-दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे
जया बच्चन जी का विवाह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ 3 जून 1972 को हुआ था। जया जी के दो बच्चे हैं जिनके नाम अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं। अभिषेक बच्चन जी का विवाह मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से हुआ था जिनके एक बेटी है जिसका नाम अराध्या बच्चन है।
जया जी की बेटी श्वेता बच्चन जी का विवाह दिल्ली में कपूर परिवार में निखिल नंदा के साथ हुआ था। श्वेता के एक बेटी और एक बेटा है जिनके नाम नव्या नवेली और अगत्स्य नंदा हैं।
जया बच्चन जी को उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए 9 बार फिल्म फेयर पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है और 1992 में जया जी को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है इसके अतिरिक्त जया बच्चन जी 3 बार बार IIFA अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। जया बच्चन जी ने भी अमिताभ बच्चन जी तरह राजनीति में कदम रखा और समाजवादी पार्टी से 2004 से अबतक 4 बार राज्य सभा सांसद बन चुकी हैं।
जया बच्चन जी की प्रमुख फिल्मे-
वर्ष फ़िल्म
1963 महानगर
1971 उपहार
1971 गुड्डी
1972 अन्नदाता
1972 एक नज़र
1972 कोशिश
1972 परिचय
1972 पिया का घर
1972 बंसी बिरजू
1972 बावर्ची
1972 शोर
1972 समाधि
1973 अनामिका
1973 अभिमान
1973 ज़ंजीर
1973 फागुन
1974 कोरा कागज़
1974 दूसरी सीता
1974 नया दिन नई रात
1975 चुपके चुपके
1975 मिली
1975 शोले
1979 नौकर
1981 सिलसिला
1994 अक्का
1998 हज़ार चौरासी की माँ
2000 फ़िज़ा
2001 कभी खुशी कभी ग़म
2001 डॉटर्स ऑफ दिस सेंचुरी
2002 कोई मेरे दिल से पूछे
2002 देश
2003 कल हो ना हो
2007 लागा चुनरी में दाग
2008 द्रोणा
2016 की और का
2016 हेरा फेरी 3