मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत के साथ फोटो हुई वायरल-
बॉलीवूड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, नेहा ने रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में शादी की थी दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी, दोनों की शादी के बाद पहली बार दोनों के एक साथ फोटो सामने निकल आई है। इस फोटो में दोनों बहुत सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
यह भी देखें-नोरा फतेही ने किया गुरु रँधावा के गाने पर डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की वायरल हो रही इस तस्वीर में नेहा ने हाथों में जूड़ा और ग्रीन कलर का शूट पहना हुआ है जिसमें नेहा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वही नेहा के पति रोहनप्रीत ने ट्रैकसूट पहने दिखाई देर रहे हैं सूत्रों के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत की यह फोटो
होटल में जाते समय की है।
यह भी देखें-पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना बेबी गर्ल हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल
मालूम हो सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में शादी की थी, शादी में नेहा और रोहन दोनों गुलाबी रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे थे, दोनों शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। सूत्रों के मुताबिक नेहा और रोहन ने अपनी शादी का रेसेप्शन मोहाली में रखा था क्योंकि रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। कुछ दिनों पहले नेहा और रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम से फोटो शेयर करते हुए अपनी रिलेशन के बारे में अपने फैंस को बताया था, नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, तुम मेरे हो रोहनप्रीत.
यह भी देखें-रैपर डिवाइन के नए गाने मिर्ची ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
कुछ ही दिनों पहले नेहा ने अपनी रोका के विडिओ को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इस विडिओ में दोनों खूब डांस करते नजर आ रहे थे। नेहा ने विडिओ को शेयर करते हुए लिखा था, #NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज होगा. तब क आप सभी के लिए ये छोटा
सा गिफ्ट, नेहूप्रीत की तरफ से प्यार. यह हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप है. आई लव रोहनप्रीत और फैमिली. मां पापा ये बेस्ट इवेंट थ्रो करने के लिए शुक्रिया.