वरुण और सारा की अपकमिंग मूवी कुली नंबर 1 का नया गाना 'हुस्न है सुहाना' यूट्यूब पर हुआ रिलीज

वरुण और सारा की अपकमिंग मूवी कुली नंबर 1 का नया गाना 'हुस्न है सुहाना' यूट्यूब पर हुआ रिलीज

वरुण और सारा की अपकमिंग मूवी कुली नंबर 1 का नया गाना 'हुस्न है सुहाना' यूट्यूब पर हुआ रिलीज-
वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 का एक और नया गाना हुस्न है सुहाना को आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, मालूम हो कुछ ही दिन पहले कुली नंबर 1 के नए गाने 'तेरी भाभी' को रिलीज किया गया है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। कुली नंबर 1 का नया गाना हुस्न है सुहाना जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज किया  गया है वैसे ही लोग इस गाने को खूब देख रहे हैं, इस गाने ने महज 5 घंटे में यूट्यूब पर 38 लाख से अधिक व्यूज प्राप्त कर लिए हैं और तेजी से इसके व्यूज बढ़ते चले जा रहे हैं। 

यह भी देखें-Coolie No. 1 Trailer: वरुण और सारा की नई फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचा धमाल


वरुण धवन और सारा की नई फिल्म कुली नंबर के गाने हुस्न है सुहाना को तनिष्क बागची द्वारा बनाए गए इस पहले वाले गाने के सिंगर्स अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया है और इस गाने के लिरिक्स को समीर ने लिखा है। आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपर हिट फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक फिल्म है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। 

यह भी देखें-इन पाँच नए सितारों ने 2020 में बॉलीवूड में किया शानदार डेब्यू


वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग मूवी कुली नंबर 1 (Coolie No.1) में दोनों आपको खूब कॉमेडी करते नजर आएंगे। कुली नंबर 1 को डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया है, कुली नंबर 1  में वरुण धवन , सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं। कुली नंबर 1 को  25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा, उम्मीद करते हैं यह फिल्म लोगों का खूब मनोरंजन करेगी।