सपने में पितरों को देखने से क्या संकेत मिलता है, जानते हैं क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

सपने में पितरों को देखने से क्या संकेत मिलता है, जानते हैं क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

सपने में पितरों को देखने से क्या संकेत मिलता है, जानते हैं क्या कहता है स्वप्नशास्त्र-

दोस्तों इस समय पितृपक्ष का समय चल रहा है है और पितृपक्ष को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है। हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार पितृपक्ष के 15 दिनों में पूर्वजों की श्राद्ध करने का अनुष्ठान किया जाता है, पूर्वजों की श्राद्ध करने का उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए
 किया जाता है। हर वर्ष भाद्रपद की पूर्णिमा से लेकर आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक पितरों के श्राद्ध के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, पितृपक्ष का समय 15 दिनों का होता है।

 

पितृपक्ष ,में श्राद्ध के दौरान बहुत सारे लोगों को अपने आस-पास पितरों के होने का आभास होता है, और कुछ लोगों के सपनों में भी उनके पूर्वज आते रहते हैं तो लोगों के मन में जानने की इच्छा होती है आधिक सपने में पितरों को दिखाई देने से किस फल की प्राप्ति होती है। आज हम आपको सपने में पितरों को देखने से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने जा रहें हैं और यह भी बताएंगे की सपने में पितरों को देखने कैसा फल देने वाला होता है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

 यह भी देखें-पितृपक्ष विशेष : पितृपक्ष में कौवे को देख जाने कैसे मिलते हैं धन और भाग्य के संकेत

पितृपक्ष में यदि आपके सपने में आपको पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आपके पूर्वज श्राद्ध के दौरान आपके द्वारा दिए दान-पुण्य से बेहद प्रसन्न हैं और आपको सपने में आशीर्वाद देने के लिए आते हैं। सपने में पितरों का दिखाई देना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके द्वारा दिए गए श्राद्ध को ग्रहण कर लिया है और आपको आशीर्वाद देने के लिए सपने में दिखाई देते हैं। 

 

बहुत सारे लोगों को सपने में पूर्वज दिखाई देते हैं और सपने में वो उनसे कोई वस्तु मांगते रहते हैं, यदि आपको सपने में पूर्वज बिना जूते-चप्‍पल के दिखाई देते हैं या फिर वो भूखे दिखाई देते हैं तो आपको समझ जाना चाहिये को आपसे दान मांग रहे हैं आपको किसी ब्राह्मण को इन सब वस्तुओं का दान देना चाहिये। 

 

गरुण पुराण क्या कहता है-
गरुण पुराण की माने तो यदि आपको सपने में पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि उनकी आत्मा को अभी तक शांति नहीं मिली है, इसलिए पितरों की शांति के लिए आपको अपने घर में  रामायण और गीता आदि का पाठ कराना चाहिये। 

 यह भी देखें-पितृपक्ष विशेष : जानते हैं पितृपक्ष में किन चीजों का दान करने से किस फल की हो होती है प्राप्ति

कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति को सपने में उसके पूर्वज बार-बार दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह है की आपके पूर्वजों का परिवार के साथ मोह अभी तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में आपको गाय को रोजाना दो रोटी देना चाहिये और अमावश्या के दिन भोग लगाना चाहिये, ऐसा करने से आपके पूर्वज आप पर प्रसन्न हो जाते हैं और आपको आशीर्वाद भी देते हैं। 

 

पितृपक्ष में ऐसी मान्यता है कि आपके पूर्वज धरती पर आते हैं और आपके परिवार को देखकर प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हे अपना आशीर्वाद भी देते हैं। आपको यदि सपने में किसी की मौत दिखाई देते हैं तो आपको इससे घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है ऐसा सपना देखने पर आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।