हमारे हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, जो व्यक्ति संगम नदी के तट पर रहकर व्रत का अनुष्ठान करते हैं और स्नान करते है, इस दिन लोग अपनी कल्पवास की परंपरा को पूरा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं और जो व्यक्ति इस दिन गंगा स्नान करता है उसको विशेष फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो माघ पूर्णिमा में चंद्रमा और मघा नक्षत्र सिंह राशि पर मौजूद होते हैं, मघा नक्षत्र होने कारण ही इस तिथि को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है, मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवता गण भी गंगा स्नान करने के लिए प्रयाग आते हैं इसलिए इस दिन गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है।