हमारे देश में करवाचौथ के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस त्योहार को पति-पत्नि के बीच के प्रेम की निशानी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पत्नियाँ अपनी पति की लंबी उम्र के व्रत रखती हैं और फिर रात में चाँद दिखने का इंतजार करती हैं फिर जब चाँद निकल आता है तब उसकी पूजा करके अपने पतिदेव की भी पूजा करती हैं और फिर अपने व्रत को खत्म करती हैं।
नवरात्रि के दौरान माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है, वैसे तो नवरात्रि नौ दिन के होते हैं लेकिन इस बार दो तिथि एक साथ हो जाने से नवरात्रि आठ दिन के होने वाले हैं। नवरात्रि के अलग-अलग दिन कपड़े पहनकर यदि माता की पूजा की जाती है तो माता आप पर प्रसन्न रहती हैं और आपके दुखों को दूर करती रहती हैं। आज हम आपको नवरात्रि के दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक चलने वाला बड़ा महोत्सव होता है, इस साल 2022 में गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को यानि बुधवार के दिन होने वाला है, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति को अपने घर लाने से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं क्योंकि गणेश जी को विघनहर्ता के के रूप से जाना जाता है।
नवरात्रि के दौरान बहुत सारे लोग अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं और व्रत भी रखते हैं इसके साथ अपने घर में माता की अखंड ज्योति भी जलाते हैं। नवरात्रि के दौरान व्रत रखते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, व्रत रखने के साथ हमें संयम के भी अपनाना होता है, माता के नवरात्रि के दौरान कई सारी मान्यतायें मानी जाती है। दोस्तों हर कोई चाहता है उसको माता का आशीर्वाद प्राप्त हो और माता उसके सारे कष्टों को दूर कर दें लेकिन माता के नवरात्रि के दौरान हमें कुछ बातों का ध्यान देना होता है।