आपका पर्स आपकी रीढ़ के लिए हो सकता है खतरनाक !
हमलोग को पर्स तो जरूर रखते होंगे क्योंकि हमारी जरूरी चीजें जैसे रुपये पैसे क्रेडिट-डेबिट कार्ड और पहचान पत्र आदि पर्स में होते हैं। लेकिन कभी-कभी यही पर्स आपकी रीढ़ के लिए नुकसान दायक हो सकता है। दरअसल लंबे समय तक पर्स को पैंट के पीछे के जेब मे रखने से आपको पीठ के दर्द का सामना कर पड़ सकता है क्योंकि यह पर्स आपकी sciatic nerve को सिकोड़ सकता है,जिसके फलस्वरूप आपको पीठ दर्द और सेल्फ-inficted sciatica जैसी बीमारी हो सकती हैं।
पर्स कुछ देर के लिए रखने के लिए होता है लेकिन अगर आप कार्ड, बिल और सिक्कों के गठ्ठर पर कई घंटे बैठेंगे तो इससे हिप जॉइंट और कमर के निचले हिस्से में दर्द होने लगेगा। आपका पर्स मोटा हो जाने के कारण ये आपके pelvis,spine और शरीर के aliment को खराब कर देता है। पर्स को थोड़े समय के लिए रखा जाए तो ठीक है लेकिन यदि ज्यादा समय के लिए रखते हैं तो यए नुकसान दायक होता है।
पिछली जेब में मोटा पर्स रखने की वजह से पेल्विस (कूल्हा) भी एक तरफ़ झुका रहता है जिसकी वजह से रीढ़ की हड्डी पर और ज़्यादा दबाव पड़ता है.और पर्स जितना ज़्यादा मोटा होगा, शरीर उतना ज़्यादा एक तरफ़ झुकेगा और उतना ही ज़्यादा दर्द होगा, लेकिन दिक्कत ये है कि मोटे पर्स को आगे वाली जेब में भी रखना मुश्किल होता है क्योंकि ऐसा करने से आगे भी दर्द हो सकता है।
पर्स हमेशा पतला होना चाहिए और इसे आगे की जेब मे रखना चाहिए इससे आपको बैठनें मे आराम रहेगा और आपको रीढ़ दर्द की समस्या से निजात भी मिल जाएगी।