बारिश के मौसम में इन 8 तरीकों को अपनाकर खुद को रख सकते हैं डेंगू से दूर-
दोस्तों इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, बारिश का मौसम देखने में जितना सुहावना होता है, लेकिन उतना ही चुनौती भरा भी होता है। बारिश के मौसम में कई सारी बीमारियाँ होने का खतरा बना है विशेषकर मच्छरों से होने वाली बीमारियों से खुद को बचाना और भी चुनौती भरा काम होता है। बरसात के मौसम में मच्छरों से हमें कई सारी बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि होने का खतरा होता है यदि हम इसमें जरा भी लापरवाही दिखाते हैं तो यह हमारी जान के लिए भी खतरा बन सकता है।
वैसे तो मच्छरों से कई सारी बीमारियाँ होती हैं लेकिन आज हम डेंगू के बारे में बात करने जा रहे हैं, डेंगू बीमारी मच्छर जनित बीमारी होती है, और यह मच्छर एडीज मच्छर कहा जाता है। एडीज जाति का मच्छर दिन के दौरान काटता है, और यह बारिश के दौरान पानी जमने वाली जगह पर पैदा होता है और फिर वहाँ से पैदा होकर लोगों को काटकर बीमार बनाते हैं। आज हम आपको डेंगू बीमारी से बचने के उपाय के बारे में बता जा रहे हैं यदि आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो हम बीमारी से खद को डेंगू से सुरक्षित रख सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-बारिश के मौसम में मच्छर द्वारा फैलती हैं ये पाँच बड़ी बीमारियां, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है सेहत के लिए भारी
1. डेंगू से बचने के लिए हमें घर के अंदर, घर की छत पर जैसे- कूलर, गमले, टायर, या किसी सामान के अंदर पानी जमा होने से रोकना चाहिये और समय-समय पर पानी को बदलते रहना चाहिये।
2. बरसात में यदि आप कूलर का इस्तेमाल करते है और उसमें पानी रखते हैं तो आपको इसमे कैरोसीन का तेल जरूर डालना चाहिये और नियमित रूप से कूलर की सफाई करते रहना चाहिये इससे मच्छर का संक्रमण होने का खतरा कम होता है।
3. बारिश के मौसम में खुद को डेंगू से बचाने के लिए मच्छरों से सावधान रहना चाहिये और विशेष रूप से दिन के मच्छरों से सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि आम तौर यह देखने को मिलता है डेंगू फैलाने वाला मच्छर दिन के दौरान ही लोगों को काटकर बीमार बनाता है।
4. बारिश के मौसम में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है, बारिश के दौरान हमें पूरी बाह के कपड़े पहनने चाहिये और अपने शरीर को पूरी तरह से ढककर रखना चाहिये और रात के दौरान सोते समय चादर ओढ़कर सोना चाहिये।
यह भी देखें-खुद को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए सुबह उठकर जरूर करें यह काम
5. रात को सोने के दौरान हमें मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिये, क्योंकि सोते समय मच्छर अधिकतर हम लोगों को काटते रहते हैं और हम सोते समय ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके चलते हम बीमार होते रहते हैं।
6. डेंगू होने के बाद स्वयं को डॉक्टर समझने की भूल बिल्कुल नहीं करना चाहिये और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिये क्योंकि ऐसी गलती आपको और बीमार बना सकती है।
7. यदि आपको डेंगू की बीमारी हो गई है तो आपको बहुत सावधानी अपनाने की जरूरत होती है, आपको सर्वप्रथम डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये और अपने खून में मौजूद प्लेटलेट्स की जांच समय-समय अवश्य करवाते रहना चाहिये।
यह भी देखें-इन हेल्दी आदतों को अपनाकर बन जायें खुद के डॉक्टर, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर
8. डेंगू की चपेट में आने के बाद आपको डॉक्टर द्वारा बताए गए सारे निर्देशों का पालन करना चाहिये और बीमार व्यक्ति को समय-समय पर पानी देते रहना चाहिये ताकि शरीर में पानी की कमी ना होने पाए क्योंकि डेंगू होने पर शरीर में पानी की कमी होने लगती है।