लीवर खराब होने के लक्षण

लीवर खराब होने के लक्षण

लीवर हमारे शरीर का मुख्य अंग होता है, लीवर के द्वारा ही हमारे भोजन का पाचन संभव हो पाता है। हमारा लीवर हमारे शरीर में जो भोजन हम खाते हैं उससे प्रोटीन, ग्लूकोज, विटामिन्स जैसे जरूरी पदार्थों का निर्माण करता है जो शरीर के अत्यंत जरूरी होते हैं। हमारे शरीर का सबसे प्रमुख अंग लीवर जब खराब होने लगता है तो यह हमे कुछ संकेतों के माध्यम से सूचित करता है, यदि समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए और इसका उचित रूप से इलाज करा लिया जाए तो कई सारी बीमारियों से बचा जा सकता है, लेकिन इलाज कराने में कोई लापरवाही बरती जाती है तो यह हमारी जान के लिए खतरा भी साबित हो सकता है।

आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए की आपका लीवर सही ढंग से काम कर रहा है कि नहीं कर रहा है। आज हम आपको लीवर खराब होने के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आपको इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो आप जल्द से जल्द इसका इलाज शुरू कर दे तो चलिए लीवर खराब होने के लक्षणों के बारे में जानते हैं।

 

लीवर खराब होने के लक्षण-


1.लीवर सिरोसिस रोग हो जाने के कारण पेट में सूजन आने लगती है जिसके प्रभाव से पेट बाहर की ओर निकलने लगता है और पेट में फ्लूड जमा होने लगता है, यदि कोई इस बीमारी से बहुत समय तक पीड़ित रहता है तो उसको कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। 

2. लीवर खराब होने की एक पहचान यह भी है कि पेट में दर्द शुरू हो जाता है यदि किसी को पसलियों के नीचे और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने की समस्या है तो उसका लीवर खराब हो सकता है। 

3. लीवर खराब होने पर कब्ज की समस्या बनी रहती है मल के साथ खून भी आने लगता है और मूत्र का रंग पीला पड़ने लगता है आदि समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं। 

4. लीवर खराब हो जाने पर आँखों का रंग पीला पड़ जाता है और त्वचा सफेद पड़ने लगती है और ये सारे पीलिया रोग के लक्षण हैं। 

5. लीवर खराब हो जाने पर अपच और एसिडिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लीवर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण जी का मिचलाना और उलटी जैसी समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं। 

6. लीवर में परेशानी आ जाने पर भोजन के पचने की क्रिया प्रभावित होती है जिसके कारण शरीर को जरूरी पोषण की प्राप्ति नहीं हो पाती है और वजन में धीरे-धीरे गिरावट आने लगती है। 

7. आमतौर पर थकान सभी को आ जाती है क्योंकि यह एक आम समस्या होती है लेकिन किसी को लंबे समय तक थकान का अनुभव होता है तो यह संकेत लीवर के खराब होने की ओर करता है। 

8. लीवर में खराबी आ जाने पर शरीर के सभी भागों में सूजन उत्पन्न हो जाती है इससे पैरों में टखने में में तरल जमा हो जाता है जिससे इन भागों में सूजन बनी रहती है और इन भागों को कुछ देर दबाने पर वें दबे रहते हैं। 

9. लीवर में खराबी हो जाने के कारण त्वचा में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है क्योंकि भोजन के सही पाचन से त्वचा में नमी बनी रहती है जिससे त्वचा को जरूरी पोषक पदार्थों की प्राप्ति होती रहती है। 

10. यदि किसी को बार-बार चक्कर आते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होने लगती है यह संकेत लीवर खराब होने की ओर जाता है।