ये लक्षण हो सकते हैं दिल की बीमारी के संकेत, समय रहते हो जाइये सावधान-
दोस्तों दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है यदि इसे में कोई परेशानी होती है तो हम बड़ी बीमारी का शिकार होने लगते हैं। आज हृदय रोग इस बड़ी बीमारी बनकर उभरी है दुनिया मे बहुत सारे लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा देते हैं। दिल की बीमारी होना कोई आम बात नहीं है यह बीमारी किसी को भी अपना शिकार बना सकती है लेकिन अधिक उम्र के लोगों में इसका खतरा ज्यादा होता है। जो व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक उम्र को पार कर लेता है और यदि उसका वजन अधिक होता है उसमें डायबिटीज, उच्च कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) जैसी बीमारी जन्म लेने लगती हैं जो आगे चलकर दिल की बीमारी के रूप में जन्म लेती हैं,आज हम आपको दिल की बीमारी होने से पहले दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनसे आप भी सतर्क हो सके तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.चक्कर आ जाना-
बहुत सारे लोगों में यह लक्षण भी दिखाई देता है, लेकिन कभी-कभी बहुत देर तक भूखे और प्यासे रहने के कारण भी चक्कर आने लगता है और व्यक्ति चक्कर खाकर गिर जाता है लेकिन कभी-कभी दिल के दौरे के भी संकेत होता है यदि आप अचानक से स्थिर महसूस करते हैं और आपको सांस लेने में दिक्कत होती है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये क्योंकि यह हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है।
2.सीने में बेचैनी होना-
दिल से जुड़ी बीमारी में यह संकेत एक आम संकेत होता है यदि आप भी अपने सीने में जकड़न या फिर दर्द जैसे दिक्कतें महसूस करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिये। सीने में दर्द होने में कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि कोई वजन चीज उनके सीने में बैठ गई है जबकि कुछ
लोगों को ऐसा लगता है कोई नुकीली चीज उनके सीने में चुभ रही है लेकिन आपको सतर्क होकर किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये और इसका इलाज करवाना चाहिये।
3.गले और जबड़े में दर्द होना-
ज्यादातर यह लक्षण दिल के दौरे के संकेत के रूप में नहीं जाना जाता है यह समस्या आमतौर पर मानपेशियों में खिचाव सर्दी आदि के कारण होती है लेकिन कभी-कभी दर्द सीने से शुरू होकर आपके गले और जबड़े तक पहुँच जाता है तो यह हार्ट अटैक की चेतावनी के रूप में जाना जाता है इसलिए हमेशा सावधान रहना चाहिये और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये।
4.जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द होना-
बहुत सारे लोगों को जब दिल का दौरा पड़ता है तब उन्हे जी मिचलाना, सीने में जलन होना, अपच या फिर पेट में दर्द जैसी दिक्कतें होने लगती हैं कभी-कभी तो उल्टी जैसी भी परेशानी होने लगती है यह समस्या महिलाओं में पुरुषों के तुलना में ज्यादा देखने को मिलती है इसलिए हमेशा सावधान रहना चाहिये।
5.बांह में दर्द होना-
दिल का दौरा पड़ने के दौरान दिखाई देने वाला यह लक्षण भी प्रमुख लक्षण है। हार्ट अटैक के दौरान दर्द सीने से शुरू होकर बाहर की ओर जाना शुरू करता है, लेकिन कुछ मरीजों में यह दर्द हाथ में भी उत्पन्न होता है जिससे दिल का दौरा पड़ने का संकेत के रूप में जाना जाता है।