हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/- रूपये
बनिये का इलाज मात्र 100/- रूपये
पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर- क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता!
पंडित- कैसे..??
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है!
लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
लड़की का पिता- कितना कमा लेते हो?
लड़का- 18,000 रुपए महीना।
लड़की का पिता- 15,000 तो मैं अपनी बेटी को
पॉकेट मनी देता हूं।
लड़का- वह मिलाकर ही बोल रहा हूं अंकल।
एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली...
लड़की- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
बिहारी वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा
बिहारी वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया..
पत्नी पति को फोन मिलाती है और पूछती है कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे, वहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी- हां याद आया।
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से)- हां, हां याद है।
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें दूंगा।
पत्नी (और ज्यादा खुशी से)- हां, हां, हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति- तो बस उसी के बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा
पप्पू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं
पिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो?
पप्पू- शादी
पिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा तुम शायद पेंशन चाहते हो...
संता- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है?
बंता- भाई गाड़ी है...गाड़ी..!
संता- तो फिर, ये Oxford क्या है...?
संता- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी....!!!
पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था...! .
'पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं' ये बात सोनू के दिल को छू गई...!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला...!