अकेले में विचार करने वाली बातें

अकेले में विचार करने वाली बातें

अकेले में विचार करने वाली बातें-

अगर कोई हमसे सलाह मांगे तो हम लोग तुरंत आगे आ जाते  हैं लेकिन खुद पर जो बातें कहीं जाती है अक्सर उन्हे हम भूल जाते हैं।  जब भी आप को एकांत समय मिलता है तो इन बातों पर जरूर गौर कीजिएगा, इन बातों पर विचार करने से हमारे दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मन शांत हो जाता है और इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं|

तो चलिए जान लेते है वो कौन से बातें है जिनको एकांत में विचार करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं। 


1. हमारे साथ जो भी घटित हो रहा है उसको हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इन चीजों पर हमें किस प्रकार प्रतिक्रिया देनी है इसको हम निर्धारित कर सकते हैं, हमारी प्रतिक्रिया ही हमारी मजबूती होनी चाहिए।

 

2. जिंदगी में जो भी कुछ हो रहा है उनको मैं स्वीकार करता हूँ और जब मैं इन चीजों से पहली बार मिलता हूँ और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूँ।

 

3. जब मैं किसी कार्य में सफल होता हूँ तो मुझे उतना अधिक अच्छा नहीं लगता है जितना कि लोगों द्वारा कहा जाता है उसी प्रकार जब मैं असफल होता हूँ तो मैं खुद को कमजोर नहीं मानता हूँ। 

4. मैं हमेशा समस्याओं को मैनेज करने के स्थान पर दिमाग को मैनेज करता हूँ और मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूँ। 

5. मैं जितनी जल्दी से समस्याओं से बाहर निकल सकूँगा उतनी ही तेज मैं अपने लक्ष्य की तरफ कदम आगे की ओर बढ़ाऊँगा। 

6. गलतियाँ करने से आगे बढ़ने की सीख मिलती है इस लिए मैं झूठा परफेक्ट होने का नाटक नहीं करता हूँ। 

7. चुनौतियाँ तभी ही बड़ी रुकावट बनकर आती है जब हम उनके आगे नतमस्तक हो जाते हैं। 

8. मैं कभी भी डर को छुपाने का प्रयास नहीं करूंगा ताकि मुझे मालूम पड़ सके कि बेहतर होना बाकी है। 

9. अगर मेरे पास समय का अभाव होगा तो मैं उन कार्यों को करने से पीछे हो जाऊंगा जिनको करने से हमारा कोई मतलब नहीं है। 

10. मैं सिर्फ यही सोचूँगा कि मैं अच्छा हूँ और मैं खुद को बेहतर करने का प्रयास जारी रखूँगा। 

11. आज जैसा है वैसा भविष्य नहीं होगा इसलिए मेरे पास अपने भविष्य को सुधारने का सुनहरा अवसर है। 

12. खुशियां हमारे पास तभी आएंगी जब मैं अंदर से खुश रहूँगा, खुशियों के लिए अंदर से खुश होना बहुत जरूरी है। 

13. मैं अपनी रेप्यूटेशन या लिगेसी इस बात पर नहीं बना सकता हूं कि मैं एक दिन क्या बनूंगा।

14. ये जरूरी नहीं होता है कि सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम हमेशा बड़ा ही हो, एक छोटी पहल से भी सफलता मिल सकती है। 

15. हर छोटी सफलता का जश्न जरूर मानना चाहिए, अगर हम छोटी सफलता का जश्न मनाएंगे तभी ही बड़ी सफलता हमें मिल पाएगी।