एक प्रेरणा दायक कहानी किसान की घड़ी-
एक बार की बात एक किसान की घड़ी किसी जगह पर खो जाती है, वो घड़ी किसान को बहुत प्रिय थी इसीलिए किसान उस घड़ी को किसी कीमत पर वापस पाना चाहता था। किसान ने घड़ी को खोजने का भरपूर प्रयास किया उसने अपने कमरे से लेकर जानवरों के बाड़े में और अनाज के ढेर में हर जगह उस घड़ी को खोजने का प्रयास किया लेकीन वो उस घड़ी को नहीं पा सका इसलिए उसने यह निर्णय किया अब वो अपने बच्चों की मदद से उस घड़ी को खोजने का प्रयास करेगा उसने अपने बच्चों को आवाज देकर बुलाया उसने कहा-” सुनो बच्चों , तुममे से जो कोई भी मेरी खोई घडी खोज देगा उसे मैं १०० रुपये इनाम में दूंगा.”
यह भी देखें-दुनिया का एक मात्र देश जो किसी का गुलाम नहीं बना
किसान को इतनी बात कहते की उसके सारे बच्चे इस काम में लग गए और घर की हर एक जगह हर एक कोने में उस घड़ी की तलाश में लग गए लेकीन करीब तीन घंटे बीत चुके थे लेकीन वो घड़ी किसी के हाथ नहीं लगी। अब सारे बच्चे भी हार गए थे और किसान को भी यह एहसास होने लगा कि अब उसे वो घड़ी मिलने वाली नहीं हैं, तभी एक लड़का किसान के पास आया और किसान से बोला, ” काका मुझे एक मौका और दीजिये, पर इस बार मैं ये काम अकेले ही करना चाहूँगा.”
यह भी देखें-Narco Test क्या होता है और कैसे किया जाता है ?
उस लड़के की बात को सुनकर किसान ने भी तुरंत हाँ कर दिया क्योंकि वो लोग तो हार मान चुके थे। वो लड़का घर के हर एक कमरे में जाकर घड़ी खोजने लगा और फिर किसान के सोने के कमरे से बाहर आया तो किसान ने देखा उसके हाथ में वही घड़ी थी। किसान अपनी घड़ी को वापिस देखकर बहुत प्रसन्न हुआ और अचरज भरी निगाह से उस बच्चे से पूछा, "बेटा तुम्हें ये घड़ी कैसे मिल गई और किस स्थान पर यह घड़ी रखी हुई थी तुमने इस घड़ी को किस प्रकार से खोज निकाला ?"
यह भी देखें-सीआईडी(CID)और सीबीआई(CBI)में अंतर
लड़का किसान से बोला, "काका मैंने कोई अधिक मेहनत नहीं किया बस कमरे में गया और वहाँ पर चुपचाप बैठ गया और अपने ध्यान को घड़ी की आवाज पर केंद्रित कर दिया कमरे में कोई नहीं था इसीलिए वहाँ पर शांति थी और मुझे घड़ी की आवाज टिक-टिक सुनाई दे गई जिससे मैंने अपना ध्यान लगाया की यह आवाज किस तरह से आ रही है और मैंने देखा यह घड़ी आपके बक्से के पीछे पड़ी थी और मैं वहाँ से इसे उठाकर आपके पास ले आया। "
दोस्तों जिस प्रकार उस बच्चे को घड़ी की खोज करने में उस कमरे की शांति ने सहयोग किया उसी प्रकार हमें जीवन की जरूरी बातों को समझने के लिए शांति का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए बेहतर होगा कि आप रोजाना थोड़ा समय अपने लिए जरूर निकालें और ऐसी जगह पर चले जाएं जहां पर बहुत शांति हो वहाँ पर बैठकर स्वयं से बात करने का प्रयास करे और अपनी अंदर की आवाज को सुनने का प्रयास करें तभी हम लोग अपनी जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं।