जब कठिन समय आता तब ही कायर और बहादुर व्यक्तियों के बीच में अंतर पता चलता है क्योंकि कायर व्यक्ति मुसीबत में बहाना खोजते हैं और बहादुर व्यक्ति मुसीबत से निकलने का रास्ता खोजते हैं।
दोस्तों जिस प्रकार उस बच्चे को घड़ी की खोज करने में उस कमरे की शांति ने सहयोग किया उसी प्रकार हमें जीवन की जरूरी बातों को समझने के लिए शांति का होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप रोजाना थोड़ा समय अपने लिए जरूर निकालें और ऐसी जगह पर चले जाएं जहां पर बहुत शांति हो वहाँ पर बैठकर स्वयं से बात करने का प्रयास करे और अपनी अंदर की आवाज को सुनने का प्रयास करें तभी हम लोग अपनी जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं।
Zaroori Kaam Hai Lekin Rojana Bhul Jata Hu,
Mujhe Tum Se Mohabbat Hai Batana Bhul Jata Hu,
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,