Sukoon Mil Gaya Mujhko Badnaam Hokar,
Aapke Har Ek ilzaam Pe Yun Be-Zubaan Hokar,
सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर,
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर,
दोस्तों एक समय की बात है कि एक जंगल में चार बैल रहते थे उन चारों बैलों में आपस में एक दूसरे के प्रति गहरी दोस्ती थी इसलिए हर कोई उनसे भयभीत रहता था इसीलिए उन चारों को एक साथ देखकर सभी हिंसक जानवर भी उन पर हमला नहीं करते थे।
हर धर्म में प्रेम, करुणा, और भलाई का पोषक कोर है। बाहरी खोल में अंतर है, लेकिन भीतरी सार को महत्त्व दीजिये और कोई विवाद नहीं होगा। किसी चीज को दोष मत दीजिये, हर धर्म के सार को महत्त्व दीजिये और तब वास्तविक शांति और सद्भाव आएगा।
दोस्तों प्यार का सबसे बड़ा त्योहार यानि वैलेंटाइन डे हर वर्ष 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है, इस दिन सभी प्रेम करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं, आज हम आपके लिए वैलेंटाइन्स डे पर best valentine day shayari in hindi, love messages लेकरआये हैं जिनके द्वारा आप अपने दिल की बातों को अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते हैं।