एक प्रेरणा दायक कहानी 'पुरानी पेंटिंग'

एक प्रेरणा दायक कहानी 'पुरानी पेंटिंग'

एक प्रेरणा दायक कहानी 'पुरानी पेंटिंग'-
एक समय की बात है उन्नीसवीं सदी के मशहूर पेंटर दांते के पास एक 50 साल एक व्यक्ति जा पहुंचा, उस व्यक्ति के पास कुछ स्केच और ड्राइंग थी जो दांते को दिखाकर यह जानना चाहता था कि उसकी ये स्केच और ड्राइंग अच्छी हैं या नहीं है या यह जानने की कोशिश करना चाहता था कि उसके अंदर एक कलाकार बनने की काबिलियत है या नहीं है। 

यह भी देखें-एक प्रेरणादायक कहानी आखिरी काम

दांते ने उन स्केच और ड्राइंग को बड़े ध्यान से देखा और शीघ्र ही जान गए कि ये किसी काम की नहीं है बल्कि बेकार है और इसको बनाने वाले के अंदर किसी प्रकार का टैलेंट भी मौजूद नहीं हैं। दांते की इच्छा उस व्यक्ति को दुखी करने की बिल्कुल नहीं थी लेकीन दांते झूठ भी नहीं बोलना चाहते थे इसलिए दांते ने बड़ी ईमानदारी से कह दिया इन पेंटिग में कोई खास बात नहीं दिखाई पड़ती है दांते की बात सुनकर उस व्यक्ति को थोड़ा दुख हुआ लेकीन उसे पहले से ऐसी उम्मीद थी दांते ऐसा कहने वाले हैं। 

यह भी देखें-एक प्रेरणा दायक कहानी छोटा काम बड़ा काम

उस व्यक्ति ने दांते से कष्ट देने के लिए मांगी मांगी और अनुरोध किया यदि आपके पास समय हो तो आप एक नौजवान द्वारा बनाई गई पुरानी पेंटिंग को भी देख लीजिए, दांते इस बात के लिए तुरंत राजी हो गए और उस पुरानी फ़ाइल में से पेंटिंग को देखने लगे। दांते ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "वाह यह पेंटिंग तो बहुत ही अच्छी हैं और इस नवयुवक में बड़ा ही टैलेंट है उसे हर प्रकार का प्रोत्साहन दीजिए यदि वो इस काम में लगा रहता है और भरपूर मेहनत करता है तो बिना किसी शक के एक दिन महान पेंटर बनने वाला है"

यह भी देखें-एक प्रेरणा दायक कहानी किसान की घड़ी

दांते की बातें सुनकर उस व्यक्ति के आँखों में आँसू आ गए दांते ने पूछा, "कौन है यह नवयुवक क्या तुम्हारा बेटा है "उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, "नहीं, यह मैं ही हूँ और ये फोटो तीस साल पूर्व की हैं, काश उस समय किसी ने मुझे आपकी तरह प्रोत्साहित किया होता तो आज मैं पछताने के बजाय एक सफल जीवन व्यतीत कर रहा होता "

 

दोस्तों प्रोत्साहन एक ऐसी चीज होती है जो हमारे अंदर के छिपे हुए टैलेंट को बाहर ले कर आ सकती है इसलिए जब भी हमें किसी को प्रोत्साहित करने का अवसर मिले तो उसे जरूर प्रोत्साहित करना चाहिये ताकि उसके अंदर छुपे हुए टैलेंट को निकलने में मदद मिल सके।